MPBSE Exams 2021: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

MPBSE Exams 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना शेड्यूल चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 15 मई 2021 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 मई से 18 मई, 2021 के बीच आयोजित की जाएंगी। बोर्ड राज्य भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे तक आयोजित करेगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री कक्षा 6 और कक्षा 8 परीक्षाओं के लिए सोमवार को एक समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद, इन कक्षाओं की परीक्षाओं पर निर्णय लिया जाएगा। परीक्षा के लिए छात्रों को सुबह 7.30 बजे उपस्थित होना है। उन्हें सुबह 7.45 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा जिसके बाद छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पिछले सत्र 2020 परीक्षा के लिए समय सारणी दिसंबर 2019 में जारी की गई थी। इस साल परीक्षा कोविड -19 महामारी के कारण देर से आयोजित की जा रही है और एमपी कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा में कोविड 19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS