MP Vyapam Recruitment 2023: एमपी वाले हो जाएं तैयार, जल्द आने वाली है 2716 पदों पर सरकारी भर्ती, देखें डिटेल्स

MP Vyapam Recruitment 2023: एमपी वाले हो जाएं तैयार, जल्द आने वाली है 2716 पदों पर सरकारी भर्ती, देखें डिटेल्स
X
MP Latest Government Job: मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी हैं। बता दें कि एमपी व्यापम में बंपर भर्ती होने जा रही है। कैंडिडेट्स भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट यहां देख सकते हैं।

MP Vyapam Recruitment 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा असिस्टेंट ग्रेड-3, स्टेनो टाइपिस्ट, ग्रुप-4, स्टेनोग्राफर समेत 2716 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है । MPPEB Group IV Vacancy 2023 उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है, जो MP Government Job की तलाश कर रहे थे।

आवश्यक योग्यता मानदंड पर खड़े उतरने वाले उम्मीदवार Madhya Pradesh Latest Govt. Job के लिए अप्लाई कर के अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च 2023 से शुरू होने वाली है। MP Bharti 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का विवरण जैसे की आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन करने की शुरुआत-लास्ट डेट, आयु सीमा, पात्रता मानदंड इत्यादि की जॉच नीचे कर सकते हैं।

MP Vyapam Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल्स

विभाग

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड

विज्ञापन संख्या

02/2023

पद का नाम

स्टेनोटाइपिस्ट,असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर

पदों की संख्या

2716

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

आवेदन दिनांक

6 मार्च 2023 से 20 मार्च 2023 तक

स्थान

मध्यप्रदेश

ऑफिसियल वेबसाइट

peb.mp.gov.in

MP Vyapam Recruitment 2023: पदों का विवरण

पद का नाम

पदों की संख्या

निजी सहायक/शीघ्रलेखक/स्टेनोग्राफर (हिंदी/अंग्रेजी)

153

कार्यालय सहायक/डाटा एंट्री /आईटी/कम्प्यूटर ऑपरेटर

लिपिक/कोडिंग/ रिकॉर्ड क्लर्क व अन्य

1782

स्टेनो टाइपिस्ट/ आशुलिपिक

293

आउटरिच कार्यकर्ता

25

उद्यान पर्यवेक्षक

07

उप स्व्च्छता पर्यवेक्षक

28

एनीमल फीडर

02

कम्पाउडर

01

ग्रंथपाल निम्न श्रेणी वेतन

73

तकनीशियन

08

प्रयोगशाला सहायक

45

पलम्बर

01

फायरमेन, लीडिंग फायरमेन

114

सहायक फोटो अधिकारी, फोटो कला शिक्षक

10

बागवानी निर्देशक

01

म्यूजियम कीपर, म्यूजियम सहायक

26

लेखपाल

16

सहायक राजस्व निरक्षक

81

कुल पद

2716

MP Vyapam Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान या बोर्ड से हायर सेकेंडरी परीक्षा में पास उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करने के पात्र है। इसके अलावा संबधित विषय में डिप्लोमा डिग्री धारक उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।

MPPEB Group IV Recruitment 2023 आयु सीमा

एमपी व्यापम की इस भर्ती के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।

न्यूनतम आयु- 18 वर्ष

अधिकतम आयु- 40 वर्ष

आयु में छूट कैटेगरी और सरकारी नियमानुसार दिया जाएगा।

MP Vyapam Group IV Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन की प्रारम्भिक तिथि: 06-03-2023 ।

आवेदन की अंतिम तिथि: 20-03-2023 ।

परीक्षा तिथि : 05-08-2023


MP Vyapam Group IV चयन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश के इस सरकारी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा।

लिखित परीक्षा (Written exam)

कौशल परीक्षण (Skill Test)

चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)

दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

MP Vyapam Recruitment 2023: आवेदन कैसे करें ?

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
  2. यहां आपको Apply online के विकल्प को सिलेक्ट करना होगा।
  3. अब आवेदन पत्र (Application Form) खुलेगा। वहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें।
  4. आगे सभी डॉक्यूमेंट्स और स्कैन की गई फोटो अपलोड करें।
  5. अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फिर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
  6. भविष्य में काम आने के लिए अपनी एप्लीकेशन फॉर्म की फोटो कॉपी जरूर निकाल लें।

Tags

Next Story