मध्य प्रदेश में निकली जेल प्रहरी के लिए भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त से पहले करें आवेदन

मध्य प्रदेश के भोपाल में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी में अपना करियर बनाने का एक सही मौका सामने आया है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 (जेल गार्ड) के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी करने की इच्छुक है। वह यह फॉर्म भर सकते है।
1. इस पोस्ट के लिए आवेदन 27 जुलाई 2020 से शुरु किये जा चुके हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2020 रखी गयी है। आवेदक इससे पहले ही अपना फॉर्म जमा करवा के जमा करवा दे।
2. इस आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 500 और sc/st, पिछड़ा वर्ग और मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए 250 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है।
3. जेल प्रहरी की परीक्षा 3 नवंबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक करवाई जाएगी।
4. आवेदकों को सूचित किया जाता है कि वेबसाइट पर दी गई सूचना को अच्छे से पढ़ कर ही अपना आवेदन फॉर्म भरे ताकि किसी भी गलती से बचा जा सके। गलती मिलने पर और तय आखिरी डेट के बाद भरे गए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
5. यह परीक्षा दो पालियों में करवाई जाएगी। एक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक की पाली में और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम के 5 बजे तक। दोनों टाइम की परीक्षा 3-3 घंटे की होगी।
6. इस पोस्ट के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और भर्ती परीक्षा भी ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाएगी।
आवेदक सूचना को और अधिक पढ़ने और जानने के लिए अधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर जा कर अच्छे से चेक कर सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS