MP Vyapam Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 4852 पदों पर निकली सरकारी भर्ती

MPPEB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को सूचित कर दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रुप 5 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किए है। MPPEB Bharti 2023 में स्टाफ नर्स, ANM, मिडवाइफ, फार्मासिस्ट समेत विभिन्न पद शामिल है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन भर्ती की लास्ट डेट 29 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। इस साल MPPEB की इस भर्ती में 4792 पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसे बाद में बढ़ा कर 4852 कर दिया गया है।
MPPEB Recruitment 2023 शैक्षिक योग्यता क्या है
स्टाफ नर्स- उम्मीदवारों के पास जीव विज्ञान, बीएससी नर्सिंग के साथ 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार नर्स के रूप में रजिस्टर्ड होने चाहिए।
ANM, मिडवाइफ- उम्मीदवारों के पास बायोलॉजी या मिडवाइफरी कोर्स और 12वीं की डिग्री होनी चाहिए।
फार्मासिस्ट ग्रेड 2- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
असिस्टेंट वेटनरी ऑफिसर- बायोलॉजी के साथ 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही संबंधित विषय से डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
लेबोरेटरी असिस्टेंट या तकनीशियन- बायोलॉजी के साथ 12वीं उत्तीर्ण और डिप्लोमा डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
रेडियोग्राफ़र- साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास उम्मीदवार जिनके पास रेडियोग्राफी में डिप्लोमा भी हो, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ड्रेसर- इस पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही ड्रेसर का नॉलेज भी होना चाहिए।
MPPEB Recruitment 2023 क्या है आयु सीमा
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड के ग्रुप 5 के पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल तक होनी चाहिए। आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
MPPEB Recruitment 2023 जानें किन पदों पर होगी कितनी भर्ती
स्टाफ नर्स- 131 पद
ANM,मिडवाइफ- 2612 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड 2- 563 पद
असिस्टेंट वेटनरी ऑफिसर- 747 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट, तकनीशियन- 378 पद
रेडियोग्राफ़र- 174 पद
ड्रेसर- 155 पद
अन्य विभिन्न पद- 92 पद
कुल- 4852
MPPEB Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
एससी,एसटी,पीडब्ल्यूडी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। वहीं, रिजवर्ड केटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
MPPEB Recruitment 2023 सैलरी
स्टाफ नर्स- 28700 -91300 रुपये
ANM,मिडवाइफ- 22100 -70000 रुपये
फार्मासिस्ट ग्रेड 2- 25300 -80500 रुपये
असिस्टेंट वेटनरी ऑफिसर- 25300 -80500 रुपये
रेडियोग्राफ़र- 28700 -91300 रुपये
ड्रेसर- 19500 -62000 रुपये
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS