MPPSC PCS Prelims 2023 : एमपीपीएससी के आवेदन करने की डेट बढ़ी, जानें आवेदन फीस

MPPSC PCS Prelims 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट को बढ़ाकर 8 नवंबर 2023 कर दिया गया है। वे उम्मीदवार जिन्होंने किसी वजह से आवेदन फॉर्म नहीं भर पाए थे, उनके लिए एक और मौका दिया गया है। एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर आप अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
MPPSC PCS Prelims के लिए कौन हैं आवेदन के योग्य
एमपीपीएससी परीक्षा के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास कर चुके हों। इसके अलावा ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 21 साल से 40 के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
MPPSC PCS Prelims 2023 ऐसे करें आवेदन
- आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाना होगा
- अब Apply Online लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद SSE 2023 Application Form पर क्लिक को ओपन करें।
- इसके बाद आप राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी ID लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें और फीस पे कर फॉर्म सबमिट करें।
- अब आप अपने भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें या फिर पिंट आउट निकाल लें।
MPPSC PCS Prelims 2023: कितनी है आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये तय की गई है। वहीं मध्य प्रदेश के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि अगर आवेदन करते समय कोई गलती हो जाती है, तो आप 250 रुपये का भुगतान करके आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
Also Read: IBPS RRB PO: आईबीपीएस की ओर से इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, ऐसे करें चेक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS