MPPSC Recruitment 2023: इस भर्ती के लिए फिर से खुला लिंक, हुआ ये बदलाव

MPPSC Recruitment 2023: इस भर्ती के लिए फिर से खुला लिंक, हुआ ये बदलाव
X
Mppsc Taxation Assistant Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कराधान सहायक के पदों पर भर्ती का लिंक एक बार फिर से कल यानी शुक्रवार से शुरू करने वाला है। ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया, वो अब कर सकते हैं।

MPPSC Taxation Assistant Recruitment 2023: कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने टैक्सेशन असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इस पद पर भर्ती की प्रक्रिया एक बार शुरू होकर खत्म भी हो चुकी है। परन्तु अब कमीशन ने फिर से इसके लिए एप्लीकेशन लिंक खोल दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार पहले इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वो अब दिए गए इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, एमपीपीएससी इन पदों के लिए कल से यानी 16 जून से आवेदन का लिंक फिर से खोलेगा।

कैसे कर सकते हैं आवेदन

एमपी लोक सेवा आयोग के इन पद पर आवेदन सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही किए जा सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल साइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के जरिए कुल 100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है। वहीं अगर इस भर्ती के लिए उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाला उम्मीदवार 21 से 40 साल तक होना चाहिए। इसके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Also Read: Dispatch Rider Recruitment: सूचना और प्रसारण मंत्रालय में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

कितनी देनी होगी फीस

एमपीपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 500 रुपये शुल्क देना होगा। बता दें कि ये शुल्क अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 250 रुपये दिया गया है।

क्या है चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवार का सेलेक्शन पहले लिखित परीक्षा से होगा। इसके बाद उनका इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। फिर दोनों चरण में पास होने वाला उम्मीदवार का चयन ही अंतिम होगा। चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए उम्मीदवार नोटिस को जाकर चेक करें।

Tags

Next Story