NABARD Office Attendant Admit Card 2020: नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट एडमिट कार्ड जारी, nabard.org से करें डाउनलोड

NABARD Office Attendant Admit Card 2020: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने ऑफिस अटेंडेंट के पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड आज यानी 25 जनवरी 2020 को जारी कर दिए हैं। नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट एडमिट कार्ड 2020 ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी भी नीचे दिया गया है। उम्मीदवार नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड यानी जन्मतिथि की आवश्यकता पड़ेगी।
नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा 04 फरवरी 2020 (मंगलवार) को आयोजित होने वाली है। परीक्षा ऑनलाइन द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी। रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस और न्यूमेरिकल एबिलिटी में 120 अंकों के 120 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को परीक्षण पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट एडमिट कार्ड 2020 (NABARD Office Attendant Admit Card 2020): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध NABARD Office Attendant Admit Card 2020 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा, उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
चरण 4. आपका नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5. एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और आगे के संदर्भ में एक प्रिंट आउट निकाल लें।
उम्मीदवारों को प्रत्येक वस्तुनिष्ठ परीक्षा में पास होना होगा। उन्हें फोटो पहचान प्रमाण के साथ लॉग इन आदि के साथ अपना एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक है। जो उम्मीदवार नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट मुख्य परीक्षा (चरण- II) में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची के लिए माना जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS