Bank Job 2023: इस बैंक में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Nainital Bank Recruitment: बैंक में नौकरी (Bank Jobs) करने का सपना हर कोई रखता है। ऐसे में बहुत से लोग इसके लिए बैंक के एग्जाम भी देते हैं। अगर आप भी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि नैनीताल बैंक (Nainital Bank) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि ये भर्ती मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों पर निकाली गई है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए नैनीताल बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी उम्मीदवार खबर और नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
पदों का विवरण (Post Details)
बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल 110 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 60 पद मैनेजमेंट ट्रेनी के होंगे और 50 पद क्लर्क के रहने वाले हैं। इसके साथ ही यह भी जान लें कि इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 अगस्त तय की गई है।
Also Read: 10वीं पास के लिए छत्तीसगढ़ में भर्ती
कौन कर सकता है अप्लाई
नैनीताल बैंक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर की भी नॉलेज भी होनी चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो इसके लिए 21 से 32 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
कितना देना होगा शुल्क और कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अलग-अलग पद के अनुसार अलग-अलग शुल्क देना होगा। मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए 1500 रुपये और क्लर्क के लिए 1000 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को nainitalbank.co.in की साइट पर जाना होगा। इसके बाद Recruitment वाले सेक्शन पर जाएं। वहां मांगी गई सभी जानकारी भरें और रजिस्टर करें। लास्ट में फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS