पटना की नालंदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरु, सितम्बर अंत तक भर सकेंगे स्टूडेंट अपने फॉर्म

बिहार के पटना में स्थित नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा 2020 के एडमिशन चालू कर दिए गए है। इस एडमिशन की प्रक्रिया को 06 अगस्त 2020 से लेकर 30 सितम्बर 2020 तक चलाया जाएगा। इसमें बाहरवीं से लेकर पीजी डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट आदि में एडमिशन की प्रक्रिया को शुरु किया गया है। अलग-अलग कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया को शुरु किया गया है।
एडमिशन लेने के लिए कोर्स की सूची:
पोस्ट ग्रेजुएट: 28
पीजी डिप्लोमा: 07
सर्टिफिकेट कोर्स: 23
ओनर्स: 27
और बाहरवीं
बिहार की टॉप यूनिवर्सिटीज में अपना नाम बनाने वाली यह यूनिवर्सिटी महिला स्टूडेंट को एडमिशन में भरी छूट दे रही है। जी हां महिला अभियर्थियों को एडमिशन में 25% की छूट दी जा रही है। नालंदा यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस के चलते अपना काम अपने पटना स्थित कार्यालय से संचालित किया हुआ है।
आपको बता दें कि यह यूनिवर्सिटी UGC और HRD डिपार्टमेंट से मान्यता प्राप्त किये हुए है। इस यूनिवर्सिटी के 300 से ज्यादा स्टडी सेंटर मौजूद है। अभियर्थी nou.ac.in पर जा कर एडमिशन की सारी प्रक्रिया को पूरी कर सकते है।
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से इस एडमिशन की प्रक्रिया को रोकना पड़ा था और इसलिए इसमें काफी देरी हो गयी है। पर अब यह प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है और पूरे अगस्त और सितम्बर तक इस प्रक्रिया के जरिए स्टूडेंट को एडमिशन लेने का मौका दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS