MP Job: NHM ने निकाली माइक्रोबायोलॉजिस्ट पदों पर भर्ती, ये है आवेदन का लास्ट दिन

Madhya Pradesh Job: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश (NHM MP) ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट (Microbiologist Job) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जो ऑफिशियल साइट पर जाकर किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको यहां खबर में देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही आवेदक नोटिफिकेशन को भी एक बार ध्यान से पढ़ लें। भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन 03 अगस्त 2023 है।
योग्यता और आयु सीमा (Qualification and Age)
मध्यप्रदेश में निकली माइक्रोबायोलॉजिस्ट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री या फिर डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 41 साल के बीच में होनी चाहिए। उम्र में छूट और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं।
Also Read: बस्तर जिले में निकली भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक
कितनी मिलेगी सैलरी और कैसे होगा सिलेक्शन
माइक्रोबायोलॉजिस्ट भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार को 45,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन स्किल टेस्ट, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए होगा। अन्य जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे करना है आवेदन
सबसे पहले nhmmp.gov.in की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा, फिर उस पर क्लिक करें।
फिर आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और मांगे गए दस्तावेजों को लगाएं।
अंत में फॉर्म को पूरा भरकर उसे सबमिट कर दें। लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
भर्ती के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
योग्यता प्रमाण पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
जाति प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS