NCERT Recruitment 2022: फैकल्टी के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी सुन के उड़ जाएंगे होश

NCERT Recruitment 2022: फैकल्टी के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी सुन के उड़ जाएंगे होश
X
Sarkari Naukri 2022: NCERT ने फैकल्टी के पदों पर नौकरी निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के जरीए आवेदन कर सकते है। आवेदन के जुड़ी सभी डिटेल्स नीचे विस्तार में समझाई गई है।

NCERT Faculty Recruitment 2022: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 292 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए एक एनसीआरटी द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। नोटिफिकेशन में उल्लेख किए गए शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार लंबे समय से इस तरह की वैकेंसी की तलाश कर रहे है उनके लिए यह शानदाव अवसर हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी विस्तार से जान लें।

किन पदों पर मिलेगी कितनी भर्ती

प्रोफेसर- 40 पद

एसोसिएट प्रोफेसर-97 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर-155 पद

शैक्षणिक योग्यता

एनसीईआरटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास विशिष्ट शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए जिसमें मास्टर डिग्री के साथ पीएचडी में 55% अकं हासिल है। साथ ही आवेदकर्ताओं के पास कम से कम 10 साल का टीचिंग अनुभव होना अनिवार्य है। बता दें, , असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का UGC NET, SLET या SET पास होना जरूरी है। इस भर्ती प्रक्रिया में M.Phil होल्डर भी अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि एनसीईआरटी फैकल्टी भर्ती 2022 के तहत विभिन्न पदों के लिए पात्रता / आयु सीमा / अनुभव और अन्य के डिटेल्स के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

कितनी होगी सैलरी

प्रोफेसर/लाइब्रेरियन: सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 1,44,200 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

एसोसिएट प्रोफेसर- चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 1,31,400 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

असिस्टेंट प्रोफेसर/ असिस्टेंट लाइब्रेरियन- इस पद पर चुने गए उम्मीदवारों को हर एक महीने 57,700 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

आवेदन फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, वहीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है। इन श्रेणी के उम्मीदवारों के किसी भी तरह के कोई शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

कैसे करना है आवेदन

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार नोटिस में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए केवल आधिकारिक वेबसाइट www.ncert.nic.in के माध्यम से ही 28 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

Tags

Next Story