NCL Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन

NCL Recruitment 2020: नॉर्दर्न कॉलफील्ड लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) ने 10वीं पास ((10th Pass) या डिप्लोमा (Diploma) पास लोगों को सरकारी नौकरी (Govt Jobs) पाने का सुनहरा मौका दिया है। एनसीएल भर्ती 2020 के माध्यम से कुल 307 ऑपरेटर पदों को भरा जाएगाा। इसके लिए नॉर्दर्न कॉलफील्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट http://nclcil.in/ पर नोटिफिकेशन जारी किया है। एनसीएल भर्ती के तहत ड्रैगलाइन ऑपरेटर (ट्रेनी), डोजर ऑपरेटर (ट्रेनी), ग्रेडर ऑपरेटर (ट्रेनी), डम्पर ऑपरेटर (ट्रेनी), फावड़ा ऑपरेटर (ट्रेनी), वेतन लोडर ऑपरेटर (ट्रेनी), क्रेन ऑपरेटर (ट्रेनी) नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आज यानि 16 मार्च 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार नॉर्दर्न कॉलफील्ड लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट इन पदों के लिए 16 मार्च 2020 30 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
एनसीएल भर्ती 2020: कुल पद
विभाग - नॉर्दर्न कॉलफील्ड लिमिटेड
पद का नाम - ऑपरेटर
कुल पद - 307 पद
एनसीएल भर्ती 2020: पदों का विवरण
ड्रैगलाइन ऑपरेटर (ट्रेनी): 9 पद
डोजर ऑपरेटर (ट्रेनी): 48 पद
ग्रेडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु): 11 पद
डम्पर ऑपरेटर (ट्रेनी): 167 पद
फावड़ा ऑपरेटर (ट्रेनी): 28 पद
वेतन लोडर ऑपरेटर (ट्रेनी): 6 पद
क्रेन ऑपरेटर (ट्रेनी): 21 पद
ड्रिल ऑपरेटर (ट्रेनी): 17 पद
NCL Recruitment 2020 Notification PDF
एनसीएल भर्ती 2020: पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता - इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों 10वीं, आईटीआई और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पास होना चाहिए।
आयु सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना की आयु 30 मार्च 2020 से की जाएगी।
एनसीएल भर्ती 2020: आवेदन प्रक्रियाा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट http://nclcil.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 है।
एनसीएल भर्ती 2020: फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों 500 रुपये और बाकी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस भुगतान की छूट दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS