NEET 2019 : नीट 2019 परीक्षा 5 मई को, उम्मीदवार इन 10 बातों का रखें ध्यान

NEET 2019 : नीट 2019 परीक्षा 5 मई को,  उम्मीदवार इन 10 बातों का रखें ध्यान
X
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट 2019 परीक्षा कल यानी 5 मई को देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी। नीट परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट 2019 परीक्षा (NEET 2019 Exam) कल यानी 5 मई को देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी। नीट परीक्षा (NEET Exam) एक शिफ्ट में दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। जिन उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा 2019 (NEET Exam 2019) के लिए आवेदन किया है वे उम्मीदवार एनटीए (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in 6पर जाकर अपना नीट 2019 एडमिट कार्ड (NEET 2019 Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि एनटीए ने नीट 2019 परीक्षा के कुछ सेंटरों में बदलाव किया है और दोबारा से एडमिट कार्ड जारी किए हैं। यदि आपने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया हैं वे उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। नीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए जा रहे हैं...


नीट 2019 परीक्षा (NEET 2019 Exam) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 10 महत्वपूर्ण निर्देश

1. नीट 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को एडमिट कार्ड साथ ले जाना होगा, बिना नीट 2019 एडमिट कार्ड के परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।

2. नीट 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को नीट 2019 एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी कार्ड ले जाएं, जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड राशन कार्ड आदि।

3. नीट 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना होगा। जो एडमिट कार्ड पर लगी होगी।

4. नीट 2019 परीक्षा 5 मई 2019 को दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक चलेगी।

5. धार्मिक रीति के वस्त्र पहनकर नीट 2019 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।


6. नीट 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले PwD उम्मीदवार को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी PwD सर्टिफिकेट ले जाना जरूरी होगा।

7. नीट 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे, दोपहर 1.30 बजे के बाद प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

8. नीट 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपनी टेस्ट बुकलेट चेक कर लें। उसमें उतने ही पेज दिये गए हों जितने की बुकलेट में कवर पेज पर लिखे हुए हों।

9. नीट 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर माइक्रोफोन, हैंडबैग, घड़ी, कैमरा, स्कैनर, ब्लूट्रूथ, ब्रेसलेट, मैटेलिक आइटम, कैलकुलेटर आदि सामान पर नहीं ले जा सकते हैं।

10. परीक्षा केंद्र पर निरीक्षक उम्मीदवारों को पूरा प्रोसेस समझाएगा। उम्मीदवार निर्देशों को समझने के लिए समय पर अपनी निर्धारित सीट पर बैठे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story