NEET 2019: नीट 2019 के परीक्षा केंद्रों में हुआ बदलाव, ntaneet.nic.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

NEET  2019: नीट 2019 के परीक्षा केंद्रों में हुआ बदलाव, ntaneet.nic.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
X
NEET 2019: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2019 के कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है और नीट 2019 के एडमिट कार्ड दोबारा से जारी कर दिए हैं। इसके लिए एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है।

NEET Admit Card 2019: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2019 के कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया हैं और नीट 2019 के एडमिट कार्ड दूबारा से जारी कर दिए हैं। इसके लिए एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है।

एनटीए ने नीट 2019 परीक्षा केंद्रों बदलाव की जानकारी एसएमएस, ईमेल आदि द्वारा भेज दी है। नीट 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशयल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर अपना नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट 2019 परीक्षा (NEET 2019 Exam) 5 मई 2019 को आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है उन उम्मीदवारों को पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। ताकि उन्हे परीक्षा केन्द्र पहुंचने में दिक्कत न हो।


धार्मिक रीति के वस्त्र पहनकर नीट 2019 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।

नीट 2019 परीक्षा में यह सामान होगा प्रतिबंधित

नीट परीक्षा 2019 में उम्मीदवारों को अपने साथ फोटो युक्त एडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा। उम्मीदवर चमड़े की बेल्ट, माइक्रोफोन, हैंडबैग, घड़ी, कैमरा, स्कैनर, ब्लूट्रूथ, ब्रेसलेट, मैटेलिक आइटम, कैलकुलेटर, रबड़, पेंसिल बॉक्स, स्केल, पेन, राइटिंग पैड, लॉग टेबिल, इलेक्ट्रानिक पेन आदि सामान अपने साथ परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जा सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story