NEET 2019 : 1519375 छात्रों में से 1410755 ने दी थी परीक्षा, 79742 पास, 1 लाख 8 हजार 620 छात्र अनुपस्थित- देखें नीट टॉपर्स लिस्ट

देश में स्नातक स्तर पर एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की गई नेशनल एलीजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) प्रवेश परीक्षा 2019 का परिणाम बुधवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जारी कर दिया है। इस बार नीट के लिए देश-विदेश से रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल 15 लाख 19 हजार 375 छात्रों में से 14 लाख 10 हजार 755 ने परीक्षा दी थी। इसमें से 7 लाख 97 हजार 42 छात्र पास हुए हैं। 1 लाख 8 हजार 620 छात्र अनुपस्थित भी रहे हैं।
एनटीए का कहना है कि काउंसलिंग की तारीख और समय का ऐलान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राज्यों के मेडिकल एजुकेशन डॉयरेक्टरेटे्स द्वारा जल्द किया जाएगा। इसके बाद तमाम मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए संबंधित अथोरिटी और संस्थान छात्रों की काउंसलिंग शुरू करेंगे। इसलिए छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वह इनके लगातार संपर्क में बने रहे।
इस बार नीट परीक्षा 154 शहरों में 11 भाषाओं में हुई। जिसके लिए कुल 2 हजार 546 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस वर्ष बाकी छात्रों के अलावा ट्रांसजेंडर श्रेणी से 6 छात्रों ने भी नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 5 परीक्षा में बैठे, 1 अनुपस्थित रहा, 3 ने परीक्षा पास की।
टॉप फिफ्टी में लड़के आगे
नीट में पास होने वाले कुल छात्रों में लड़कियों की संख्या (4 लाख 45 हजार 761) लड़कों (3 लाख 51 हजार 278) से कुछ ज्यादा है। लेकिन टॉप फिफ्टी में लड़के-लड़कियों से आगे निकल गए हैं। इसमें न केवल कुल 43 लड़कों ने परीक्षा पास की है। बल्कि वह टॉप फाइव में भी कब्जा जमाने में कामयाब हुए हैं। जबकि इस श्रेणी मंा केवल 7 लड़कियां लड़कों के साथ शामिल हुई हैं।
नीट में राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने टॉप किया है। उन्हें परीक्षा में 701 अंक प्राप्त हुए हैं और स्कोर 99.9999291 रहा, दूसरे स्थान पर दिल्ली का भाविक बंसल है, जिसे 700 अंक मिले और स्कोर 99.9997873 है। तीसरे स्थान पर उत्तर-प्रदेश का अक्षत कौशिक है, जिसे 700 अंक मिले हैं।
चौथे स्थान पर हरियाणा का स्वास्तिक भाटिया है, जिसे 696 अंक प्राप्त हुए हैं। पांचवें स्थान पर उत्तर प्रदेश का छात्र अनंत जैन है। जिसे 695 अंक मिले हैं। इसी श्रेणी में दिल्ली के 9 छात्र, मध्य-प्रदेश का 3, हरियाणा के 3 छात्रों ने परीक्षा पास की है। लड़कियों में तेलंगाना की माधुरी रेड्डी.जी टॉप पर रही। जिसे 695 अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर म.प्र. की कीर्ति अग्रवाल है, जिसे 690 अंक मिले हैं।
राज्यों से पास हुए छात्र
नीट परीक्षा में दिल्ली से 32 हजार 48 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, 30 हजार 2015 ने परीक्षा दी, 1 हजार 833 अनुपस्थित रहे, 22 हजार 638 पास हुए। छत्तीसगढ़ से 28 हजार 391 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, 25984 परीक्षा में बैठे, 2 हजार 407 अनुपस्थित रहे, 12 हजार 456 पास हुए। हरियाणा से 33 हजार 47 ने रजिस्ट्रेशन कराया, 30649 ने परीक्षा दी, 2 हजार 398 अनुपस्थित रहे, 22 हजार 499 पास हुए। इसके अलावा मध्य-प्रदेश से 58 हजार 59 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। 53 हजार 391 परीक्षा में बैठे, 4 हजार 668 अनुपस्थित रहे, 26 हजार 773 पास हुए हैं।
ओड़िशा से पास हुए छात्र
नीट परीक्षा इस साल दो तारीखों में देश में हुई थी। पहली बार फैनी तूफान की वजह से ओड़िशा को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में बीते 5 मई को परीक्षा हुई थी। इसके बाद सिर्फ ओड़िशा में 20 मई को परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें ओड़िशा से 19 हजार 244 छात्रों ने नीट परीक्षा पास की है। जबकि रजिस्ट्रेशन 35 हजार 93 छात्रों ने कराया था। परीक्षा में 32 हजार 378 छात्र बैठे और 2 हजार 715 अनुपस्थित रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS