Neet 2020 Preparation : ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद लेकर करें क्विक प्रैक्टिस, ऐसे मिलेगी सफलता

Neet 2020 Preparation : ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद लेकर करें क्विक प्रैक्टिस, ऐसे मिलेगी सफलता
X
देश के टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए नीट एग्जाम में सफल होना जरूरी है। यह एग्जाम 26 जुलाई, 2020 को होने वाला है यानी अब आपके पास केवल एक माह का समय बचा है। अब इस बचे हुए वक्त में तैयारी की कैसी हो स्ट्रेटेजी, आपके लिए यूजफुल गाइडेंस।

एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एंट्री के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट यानी नीट पास करना जरूरी है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स अभी नीट की तैयारी कर रहे हैं, वे अपनी तैयारी को और अधिक धार देने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हैं। इससे तैयारी को आंकने का मौका भी मिलेगा। वैसे भी, जब वक्त कम हो तो तेजी से रिवीजन में मॉक टेस्ट मददगार होते हैं। इसके लिए एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने हाल ही में 'नेशनल टेस्ट अभ्यास' एप भी जारी किया है, जो प्रैक्टिस के लिहाज से उपयोगी साबित हो सकता है।

नेशनल टेस्ट अभ्यास

नीट एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इस एप की मदद से प्रतिदिन मॉक टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। यह मॉक टेस्ट बिल्कुल रियल एग्जाम की तरह ही है। आपको बता दें कि मॉक टेस्ट के दौरान आपको यहां भी रियल एग्जाम की तरह ही सभी निर्देशों का पालन करना होगा। इंटरनेट कनेक्शन बंद कर टेस्ट देने की शुरुआत कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि टेस्ट खत्म होने के बाद मॉक टेस्ट का स्कोर भी देख सकते हैं। इससे आपको अपनी तैयारी को परखने में काफी मदद मिलेगी। फिर आप अपने मजबूत और कमजोर पक्ष के हिसाब से तैयारी की स्ट्रेटेजी बना सकते हैं, लेकिन एप इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको यहां पर नाम, मोबाइल नंबर, स्ट्रीम, ई-मेल आईडी डालकर रजिस्टर करना होगा। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

नीट प्रिप डॉट कॉम

नीट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह ऑफलाइन एप्लिकेशन है। इसमें प्रैक्टिस के लिए एमसीक्यू (मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस) टाइप क्वेश्चंस को शामिल किया गया है। इसमें जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री और फिजिक्स के लिए चैप्टर वाइज डिटेल प्लान को शामिल किया गया है। साथ ही, स्टूडेंट्स के लिए नीट के साथ एम्स के भी मॉक टेस्ट दिए गए हैं, जिसकी प्रैक्टिस ऑफलाइन भी की जा सकती है। अच्छी बात यह है कि सभी प्रैक्टिस क्वेश्चंस बैंक सॉल्यूशंस के साथ आते हैं। इसके अलावा, यहां पर पिछले 10 वर्षों के क्वेश्चंस पेपर्स भी दिए गए हैं और स्टूडेंट्स यहां पर हिंदी और अंग्रेजी मंट वीडियो लेक्चर का लाभ भी उठा सकते हैं। यहां पर शॉर्ट नोट के साथ रिवीजन नोट्स भी दिए गए हैं, जो उपयोगी हो सकते हैं। इसे स्टूडेंट्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

22 ईयर्स नीट सॉल्व्ड पेपर्स ऑफलाइन

किसी भी एग्जाम की तैयारी में पिछले वर्षों के सॉल्व्ड पेपर्स काफी उपयोगी होते हैं, क्योंकि इससे एग्जाम के पैटर्न को समझने में ज्यादा आसानी होती है। इस एप में भी नीट से जुड़े पिछले 22 साल के क्वेश्चंस पेपर्स दिए गए हैं। इसमें वर्ष 2016 से 2019 तक नीट के पेपर्स हैं, जबकि 1998 से 2015 तक एआईपीएमटी के पेपर्स दिए हैं। अच्छी बात यह है कि क्वेश्चंस पेपर्स के साथ सॉल्यूशंस भी दिए गए हैं। इसलिए सवालों को सॉल्व करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी और इससे यह भी जान पाएंगे कि आपको कहां अभी और तैयारी की जरूरत है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

नीट 2020 एग्जाम प्रिपरेशन

नीट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह भी उपयोगी एप्लिकेशन है। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी सब्जेक्ट को पूरी तरह से कवर किया गया है और इससे संबंधित स्टडी मैटीरियल्स भी उपलब्ध हैं। इसके साथ स्टूडेंट्स की प्रैक्टिस के लिए सेंपल पेपर्स भी दिए गए हैं। इसमें पिछले 28 वर्षों के क्वेश्चंस पेपर्स को भी शामिल किया गया है। ये क्वेश्चंस पेपर सॉल्यूशन के साथ आते हैं। साथ ही, स्टूडेंट्स प्रैक्टिस के लिए यहां नीट मॉक टेस्ट, एम्स मॉक टेस्ट के साथ ऑनलाइन टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा ले सकते हैं। इससे तैयारी में मदद मिल सकती है। स्टूडेंट्स यहां पर सब्जेक्ट के हिसाब से वीडियो लेक्चर और रिवीजन नोट्स का भी लाभ उठा सकते हैं। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

नीट प्रिपरेशन ऑफलाइन 2020

नीट की तैयारी के लिए यह ऑफलाइन प्रिपरेशन एप है, जहां पर आपको पिछले वर्षों के क्वेश्चंस पेपर्स भी मिल जाएंगे। मेडिकल एग्जाम की तैयारी के लिहाज से यह उपयोगी साबित हो सकता है। इसमें प्रैक्टिस के लिए अलग-अलग टेस्ट पेपर्स दिए गए हैं। टेस्ट में हिस्सा लेने के बाद जैसे ही अपने सवालों को सबमिट करते हैं, यह आपको मार्क और पर्सेंटेज दिखाएगा, जिससे आपको अपनी तैयारी को परखने में मदद मिलेगी। यह ऑफलाइन एप है, इसलिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

रखें इन बातों का ध्यान

यह नीट एग्जाम की तैयारी का अंतिम महीना है। इसमें यह महत्वपूर्ण है कि आप सभी सब्जेक्ट का कैसे रिवीजन करते हैं।

कितने घंटे की पढ़ाई : अब बस एक महीना बचा है, ऐसे में स्टडी रूटीन बनाने के लिए छोटे-छोटे ब्रेक के साथ हर दिन स्टडी के लिए तकरीबन 12-14 घंटे का समय रखें। लगातार स्टडी से स्टूडेंट्स नीट के सिलेबस को फिर से दोहराने का मौका मिलेगा, जो तैयारी के लिए जरूरी है।

समय का बंटवारा : पढ़ाई के दौरान स्टडी आवर्स को नीट के सिलेबस, मॉक टेस्ट प्रैक्टिस और गलतियों के विश्लेशण निर्धारित कर लें। यदि आपके पास समय हो, तो आप सवालों के कॉन्सेप्चुअल क्लैरिटी पर भी काम कर सकते हैं।

स्टडी मैटीरियल : समय कम है, इसलिए बेकार के स्टडी मैटीरियल्स को हल करने में अपना समय जाया न करें। क्योंकि किताबों और तैयारी करने के लिए मैटीरियल्स की कोई सीमा नहीं है। तैयारी के लिए बचे आखिरी दिनों में स्टूडेंट्स को सिर्फ एनसीईआरटी की बुक्स पढ़नी चाहिए, जिससे प्रत्येक टॉपिक पर अच्छी और गहरी समझ मिलती है। इसके अलावा, वे रिवीजन नोट्स, मॉक टेस्ट और कोचिंग मॉड्यूल्स की मदद ले सकते हैं।

सोशल मीडिया से दूरी : ध्यान भटकाने वाले तत्वों जैसे कि सोशल मीडिया, गेम्स आदि से दूर ही रहें। इन माध्यमों का इस्तेमाल मात्र रिफ्रेशमेंट या स्ट्रेस बस्टर्स के रूप में करें। याद रखें, इनका प्रयोग सिर्फ स्टडी ब्रेक्स के दौरान किया जाना चाहिए और परीक्षा में पास होना मुख्य लक्ष्य बना रहना चाहिए। आपको हल्के शारीरिक व्यायाम जैसे योग या ध्यान के लिए भी समय निकालना चाहिए ताकि आपकी थकान दूर हो सके और तरोताजा एवं शांत बने रहें।

Tags

Next Story