NEET Answer Key 2022: नीट यूजी आंसर की जल्द होगी जारी, जानिए डिटेल्स

NEET Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 17 जुलाई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) आयोजित किया गया। नीट 2022 की प्रोविजनल आंसर की के साथ ओएमआर रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्रों की फोटोकॉपी जल्द ही एनटीए वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपलोड की जाएगी।
नीट प्रोविजनल आंसर की और ओएमआर शीट जारी करने के बाद उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने की अनुमति दी जाएगी। उनकी प्रतिक्रिया की एनटीए के विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा समीक्षा की जाएगी और उसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।
नीट यूजी के नतीजे फाइनल आंसर की जारी होने के बाद जल्द ही प्रकाशित किए जाएंगे। नीट का रिजल्ट स्कोरकार्ड के रूप में घोषित किया जाएगा, जिसमें छात्र के विषयवार अंक और पर्सेंटाइल स्कोर का उल्लेख होगा। एनटीए विभिन्न श्रेणियों और अखिल भारतीय टॉपर्स के नामों के लिए कट-ऑफ स्कोर की भी घोषणा करेगा।
फिर नीट के स्कोर संबंधित परामर्श अधिकारियों को भेजे जाएंगे और मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। नीट 2022 पर अधिक अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट neet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS