NEET Counselling 2019: नीट योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट हुई जारी, mcc.nic.in से करें डाउनलोड

NEET Counselling 2019: नीट योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट हुई जारी, mcc.nic.in से करें डाउनलोड
X
NEET Counselling 2019: नीट काउंसलिंग 2019 (NEET Counselling 2019) अंतिम राउंड के बाद खाली रह गई सीटों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट एमएमससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

NEET Counselling 2019: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने नीट काउंसलिंग 2019 (NEET Counselling 2019) अंतिम राउंड के बाद खाली रह गई सीटों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2019) को उत्तीर्ण किया है और अभी तक सीट सुरक्षित नहीं है, वे उम्मीदवार कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और आईपी यूनिवर्सिटी में कई-कई सीटें खाली रह गई है। ईएसआईसी चिकित्सा संस्थान में भी कई सीटें खाली रह जाती हैं और इन सीटों पर एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट अलग से जारी की जाती है।


इंडियनएक्सप्रेस के मुताबिक एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में एडमिशन के लिए, सीटें केंद्रीय और राज्य-वार काउंसलिंग के तहत आवंटित की जाती हैं। भारत भर में कुल 15 प्रतिशत सीटें एमसीसी द्वारा संचालित केंद्रीय काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाती है।

नीट काउंसलिंग के तीनों राउंड आयोजित होने के बाद खाली सीटों के लिए पहले एक फाइनल मोप-अप राउंड आयोजित किया जाता है। नीट एमओपी-अप राउंड के तहत कुल 2 हजार 4 छात्रों को कॉलेज आवंटित किए गए हैं।


नीट 2019 परीक्षा में सफल होने वाले 7 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जून में शुरू हुई थी। नीट 2019 आरक्षित वर्ग उम्मीदवार के वे उम्मीदवार सफल हुए थे, जिन्होनें अधिकतम 50 फीसदी और न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।

आपका बता दें एनटीए ने नीट 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है, आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी और परीक्षा 3 मई 2020 को आयोजित की जाएगी। यह दूसरी बार होगा की एनटीए द्वारा नीट परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story