NEET Counselling 2019 : नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए mcc.nic.in पर करें Login

NEET Counselling 2019 : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2019) के पहले चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन (NEET Counselling Registration) प्रकिया चल रही है। नीट काउसिंलग 2019 (NEET Counselling 2019) की पहले चरण की प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम दिन आज है। जिन सफल उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं किया है वे मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर आज शाम 5.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, वहीं काउंसलिंग फीस का भुगतान 25 जून 2019 दोपहर 2.00 बजे तक कर सकते हैं।
नीट काउंसलिंग 2019 के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार अपनी पसंद से कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं। उम्मीदवारों को उनकी च्वॉइस और मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। नीट काउंसलिंग 2019 में अंडर ग्रेजुएट के मेडिकल और दंत चिकित्सा कोर्सों में दाखिले के लिए पहली लिस्ट 26 जून 2019 को जारी होगी।
पहली लिस्ट में दाखिला पाने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिया बुलाया जाएगा। नीट 2019 की पहली लिस्ट में एडमिशन के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 28 जून से लेकर 3 जुलाई तक आयोजित होगी।
नीट काउंसलिंग 2019 (NEET Counselling 2019) ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
चरण 1. उम्मीदवार सबसे पहले एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर दिए हुए UG Medical Counciling 2019 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. इस के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
चरण 4. क्लिक करने के उम्मीदवार अपना रोल नंबर आवेदन संख्या और अन्य डिटेल्स भर कर समबिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 5. अंत में रजिस्ट्रेशन नंबर सेव करें।
आपका बता दें कि नीट काउंसलिंग 2019 के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 जुलाई 2019 से लेकर 8 जुलाई 2019 को शाम 5 बजे तक चलेगी और काउंसलिंग की फीस जमा करने की प्रक्रिया 9 जुलाई 2019 तक चलेगी। नीट 2019 के दूसरे चरण की सीटों का आवंटन 10 जुलाई 2019 और 11 जुलाई 2019 को किया जाएगा। नीट 2019 काउंसलिंग के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन 13 जुलाई 2019 को किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS