Neet Exam 2019 : 15 लाख बच्चे आज देंगे नीट की परीक्षा, सीसीटीवी, जैमर करेगा निगरानी- रखें इन बातों का ध्यान

Neet Exam 2019 : 15 लाख बच्चे आज देंगे नीट की परीक्षा, सीसीटीवी, जैमर करेगा निगरानी- रखें इन बातों का ध्यान
X
देश में चिकित्सा-स्नातक के एमबीबीएस और बीडीएस जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रविवार 5 मई को नीट की प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें कुल करीब 15 लाख छात्रे बैठेंगे। जिनके लिए ढाई हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

देश चिकित्सा-स्नातक के एमबीबीएस और बीडीएस जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रविवार 5 मई को नीट की प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें कुल करीब 15 लाख छात्रे बैठेंगे। जिनके लिए ढाई हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पेपर दो से पांच बजे के बीच होगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) में उच्च-शिक्षा विभाग के सचिव आर.सुब्रमण्यम ने शनिवार को हरिभूमि से बातचीत में कहा कि नीट परीक्षा में फैनी तूफान की वजह से केवल एक राज्य ओड़िशा में परीक्षा को टाल दिया गया है। इसके लिए वहां की राज्य सरकार ने एनटीए से सिफारिश की थी। उनका कहना था कि अभी राज्य की तमाम मशीनरी तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने और प्रभावितों तक तत्काल मदद पहुंचाने के काम में युद्धस्तर पर लगी हुई है। इसलिए परीक्षा का आयोजन कर पाना मुश्किल है। जल्द ही परीक्षा की नई तारीख का एनटीए ऐलान करेगी। ओड़िशा में नीट में करीब 40 हजार छात्र भाग ले रहे थे। जिनके लिए एनटीए ने सूबे में कुल 56 परीक्षा केंद्र बनाए थे। तूफान की वजह से पश्चिम-बंगाल सरकार ने परीक्षा टालने को लेकर अभी तक एजेंसी को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। इसलिए वहां पर फिलहाल परीक्षा को टाला नहीं गया है।

ऑफलाइन होगी परीक्षा

सुब्रमण्यम ने यह भी कहा कि इस साल नीट की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। जिसमें परीक्षार्थी पेन और पेपर का प्रयोग कर सकेंगे। इसे अंग्रेजी, हिंदी के अलावा असमी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, उड़िया, कन्नड़ और ऊर्दू समेत कुल 9 क्षेत्रीय भाषाओं में भी दिया जा सकेगा। साल में केवल एक बार ही इसका आयोजन किया जाएगा।

सीसीटीवी, जैमर करेगा निगरानी

परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए एनटीए ने सीसीटीवी कैमरों से लेकर जैमर तक लगाए हैं। परीक्षा के लिए छात्रों को एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ अपना आईडेंटी कार्ड और एक आईडी प्रूफ (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, वोटर आईडी) आवश्यक रूप से लाने को कहा गया है। इसके अलावा परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट में प्रयोग करने के लिए केंद्र पर एक काला बॉल प्वाइंट पेन दिया जाएगा। वह अपने साथ ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, स्टेशनरी, केलकुलेटर, मोबाइल, लॉग टेबल, ईयर फोन, खाने-पीने का सामान, कैमरा, टेपरिकॉर्डर, किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक घड़ी जैसी चीजें लेकर नहीं जा सकते हैं। शारिरिक रूप से कमजोर छात्रों को कुछ वक्त पहले केंद्र पर अपने सर्टिफिकेट के साथ पहुंचने की हिदायत दी गई है। डायबिटीज वाले छात्रों को शुगर की गोली, पानी की पारदर्शी बोतल ले जाने की अनुमति है। परिधान में छात्र हाफ स्लीव की शर्ट और ट्राउजर पहनेंगे, सैंडल-स्लीपर्स कम हील वाली हों, जूते पहनकर केंद्र में जाने की इजाजत नहीं दी गई है।

चुनावों के चलते बदला पता

नीट की परीक्षा के अगले दिन 6 मई को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान व कुछ अन्य कारणों की वजह से कुल करीब 85 परीक्षा केंद्रों व उनके एड्रेस में कुछ बदलाव किया गया है। इसमें दिल्ली के पश्चिमी भाग में बनाए गए दो परीक्षा केंद्र (200131, 200153 नंबर केंद्र), छत्तीसगढ़ के भिलाई-दुर्ग जिले में बनाए गए एक (170101 नंबर) केंद्र और मध्य-प्रदेश के इंदौर में बनाए गया एक परीक्षा केंद्र (300307 नंबर केंद्र) भी शामिल है। इस सूची में ओड़िशा, उत्तर-प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम-बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मणिपुर, मेघालय, तमिलनाडु, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story