NEET MDS Exam 2022: नीट एमडीएस परीक्षा हुई स्थगित, जानिए डिटेल्स

NEET MDS Exam 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट एमडीएस परीक्षा 2022 को स्थगित कर दिया है। 6 मार्च 2022 को होने वाली परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार इंटर्नशिप पूरा करने की कट ऑफ भी बढ़ा दी गई है।
बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एमओएचएफडब्ल्यू, भारत सरकार ने नीट एमबीडीएस 2022 के लिए पात्रता के उद्देश्य से इंटर्नशिप पूरा करने के लिए कट-ऑफ तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 करने का निर्णय लिया है।
साथ ही नीट एमडीएस 2022 के लिए आवेदन जमा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को 24 जनवरी 2022 को बंद कर दिया गया है। अब नियत समय में फिर से खोल दिया जाएगा, ताकि संशोधित कट ऑफ को देखते हुए इच्छुक उम्मीदवार नीट एमडीएस 2022 के लिए आवेदन कर सकें। इंटर्नशिप पूरा करने की तिथि नीट एमडीएस 2022 के आयोजन के लिए संशोधित शेड्यूल और ऑनलाइन आवेदन विंडो को फिर से खोलने की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।
परीक्षा चार से 6 सप्ताह के लिए स्थगित की जा सकती है। नीट एमडीएस 2022 और नीट पीजी 2022 परीक्षा के बीच समानता लाने के लिए मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया था। परीक्षा नीट पीजी 2022 की तारीख के आसपास ही आयोजित की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS