NEET MDS Result 2021: नीट एमडीएस परीक्षा का आज होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

NEET MDS Result 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा नीट एमडीएस रिजल्ट 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर आज घोषित करने की उम्मीद है। जो उम्मीदवार डेंटल सर्जरी के मास्टर के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे घोषित होने के बाद अपने परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
नीट एमडीएस 2021 परीक्षा 16 दिसंबर को आयोजित की गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीट एमडीएस रिजल्ट 2021 31 दिसंबर तक घोषित होने की उम्मीदवार जानकारी को हटाने के अनुसार, परिणाम 31 दिसंबर तक घोषित होने की उम्मीद है। नीट एमडीएस 2021 का रिजल्ट एनबीई की वेबसाइट www.natboard.edu.in और www.nbe.edu.in पर प्रदर्शित किया जाएगा।
नीट एमडीएस रिजल्ट 2021: ऐसे कर पाएंगे चेक
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा।
चरण 2. नीट एमडीएस 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
चरण 3. उम्मीदवार को मांगी हुई डिटेल्स डालकर समबिट करना होगा।
चरण 4. आपका नीट एमडीएस परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5. डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।
योग्यता मानदंड:
डीजीएचएस या स्टेट काउंसलिंग ऑथॉरिटी द्वारा आयोजित एमडीएस सीटों के आवंटन की दिशा में काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्रता मानदंड एमडीएस पाठ्यक्रम विनियम 2017 के अनुसार एमओएचएफडब्ल्यू, भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति के साथ अधिसूचित किया जाएगा।
सामान्य / ईडब्ल्यूएस - 50 प्रतिशत
एसटी, एससी, ओबीसी, पीडब्ल्यू - 40 प्रतिशत
यूआर पीडब्ल्यूडी - 45 प्रतिशत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS