NEET Mop Up Counselling Result 2019: नीट एमओपी अप काउंसलिंग रिजल्ट mcc.nic.in से करें डाउनलोड, ये दस्तावेज देने होंगे जरूरी

NEET Mop Up Counselling Result 2019: नीट एमओपी अप काउंसलिंग रिजल्ट mcc.nic.in से करें डाउनलोड, ये दस्तावेज देने होंगे जरूरी
X
NEET Mop Up Counselling Result 2019 नीट एमओपी-अप काउंसलिंग रिजल्ट 2019 एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in से उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं।

NEET Mop Up Counselling Result 2019: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने देशभर में मेडिकल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए नीट एमओपी-अप काउंसलिंग का रिजल्ट (NEET Mop Up Counselling Result) घोषित कर दिया है। नीट एमओपी अप काउंसलिंग रिजल्ट 2019 (NEET Mop Up Counselling Result 2019) एमएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर घोषित किया है। जिन लोगों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पास करने के बाद नीट काउंसलिंग के एमओपी-अप राउंड में शामिल हुए थे, वे एमएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (NEET Mop UP Result 2019) सकते हैं।

नीट एमओपी अप काउंसलिंग रिजल्ट 2019 में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को 21 से 26 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करनी होगी और दस्तावेज सत्यापन करना होगा। इंडियनएक्सप्रेस के मुताबिक नीट एमओपी-अप रिजल्ट में कुल 2 हजार 4 छात्रों को कॉलेज आवंटित किए गए हैं, हालांकि, यह एक प्रोविजनल रिजल्ट और फाइनल रिजल्ट 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे के बाद जारी किया जाएगा, जो दस्तावेज़ सत्यापन पर आधारित होगा।


आपका बता दें कि मेडिकल काउंसिल कमेटी ने नीट मओपी अप काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 अगस्त 2019 से शुरू की थी और जो 16 अगस्त 2019 शाम तक समाप्त को होनी थी, लेकिन एमसीसी ने उसे बढ़ाकर 18 अगस्त 2019 तक कर दिया था।

NEET Mop Up Counselling Result 2019 PDF


नीट एमओपी अप काउंसलिंग रिजल्ट 2019 (NEET Mop Up Counselling Result 2019) : ऐसे करें चेक

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ mcc.nic.in पर जाएं।

चरण 2: वेबसाइट के होम पेज के UG Medical Counseling पर क्लिक करें।

चरण 3: क्लिक करने के बाद उम्मीदवार NEET mop up counselling result 2019'लिंक पर क्लिक करें

चरण 4: क्लिक करने पर स्क्रीन एक पीडीएफ खुल जाएगा।

चरण 5: इसके बाद उम्मीदवार पीडीएफ को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


नीट एमओपी अप काउंसलिंग रिजल्ट 2019 (NEET Mop Up Counselling Result 2019): दस्तावेजों की आवश्यकता

नीट एडमिट कार्ड की कॉपी

नेशनलटी सर्टिफिकेट

नीट 2019 मार्कशीट

भारत या एमसीआई या अन्य स्टेट मेडिकल काउंसिल के प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट

फीस भुगतान की रसीद

आपका बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2019 में उत्तीर्ण होने वाले 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जून में शुरू हुई। इस श्रेणी के लिए योग्य मानदंड 50 प्रतिशत है। आरक्षित श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत अंक हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story