NEET PG 2021: नीट पीजी परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, ऐसे करें अप्लाई

NEET PG 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 15 मार्च 2021 को समाप्त हो जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार NEET PG 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन nbe.edu.in पर रात 11:55 बजे तक कर सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) ने नीट पीजी 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की 23 फरवरी से शुरू की थी।
बोर्ड 18 अप्रैल को नीट पीजी 2021 का आयोजन करेगा और परीक्षा का एडमिट कार्ड 12 अप्रैल को जारी किया जाएगा।नीट पीजी 2021 परीक्षा का परिणाम 31 मई, 2021 को घोषित किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2021 के लिए एमडी / एमएस / पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
नीट पीजी 2021 रजिस्ट्रेशन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी एमबीबीएस की डिग्री एनएमसी अधिनियम 2019 और भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार मान्यता प्राप्त है।
उम्मीदवारों को 19 से 21 मार्च के बीच अपने आवेदन फॉर्मों में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी, जबकि तस्वीर, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान आदि सही करने के लिए अंतिम एडिट विंडो 2 अप्रैल से 4 2021 तक खुली रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS