NEET PG 2023 Cut Off को लेकर लिया गया एक बड़ा फैसला, कट ऑफ होगा अब शून्य

NEET PG 2023 Cut Off: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की तरफ से नीट पीजी कट ऑफ में बड़ा बदलाव किया गया है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने, सभी श्रेणियों में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2023 क्वालीफाइंग परसेंटाइल को घटाकर शून्य कर दिया। यह कटऑफ प्रतिशत सभी श्रेणियों के लिए समान रूप से शून्य किया गया है।। इसका मतलब है कि NEET PG 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अब स्नातकोत्तर चिकित्सा परामर्श प्रक्रिया में भाग लेने के लिए योग्य माने जाएंगे।
इस संबंध में जारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि "एनईईटी पीजी 2023 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता प्रतिशत में कमी की सिफारिश पर मंत्रालय में विचार किया गया है।" साथ ही कहा गया कि "सभी श्रेणियों में एनईईटी पीजी 2023 के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल को घटाकर 'शून्य' करने के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी लेकर अवगत किया जायेगा।"
एनएमसी के पूर्व सदस्य और दिल्ली मेडिकल काउंसिल (DMC) के निर्वाचित सदस्य डॉ. हरीश गुप्ता ने कहा कि सभी क्लिनिकल और गैर-क्लिनिकल सीटों को भरने का निर्णय लिया गया है, और पिछले वर्षों के विपरीत, कोई भी सीट खली नहीं रहेगी। सभी स्नातकोत्तर सीटों पर प्रवेश एनईईटी पीजी काउंसलिंग मानदंडों के अनुसार भरा जाएगा। जहां परामर्श समिति और प्रशासन निकायों की ओर से कट-ऑफ को शून्य तक कम करने के फैसला लिया गया है, वहीं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने इस फैसले की निंदा की है।
FAIMA के अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने जारी किया वीडियो
FAIMA के अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने एक वीडियो संदेश में कहा: “कट-ऑफ को 0 से कम करने के निर्णय ने भारत में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के मानक का मजाक उड़ाया है। यह केवल निजी मेडिकल कॉलेजों में भ्रष्टाचार और ऊंची फीस को बढ़ावा देगा।
कॉउंसलिंग शेडयूल का जल्द किया जाएगा ऐलान
एमसीसी की ओर से जल्द ही नीट पीजी राउंड 3 का कॉउंसलिंग शेड्यूल का ऐलान किया जायेगा। शेड्यूल जारी होने के बाद नए सिरे से यानी की फिर से योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने राउंड 3 काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पहले ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें अब आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
उम्मीदवारों को बता दें कि अभी तक एमसीसी की ओर से नीट पीजी के लिए कटऑफ अंक तय था। इसमें सामान्य और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ प्रतिशत 50, सामान्य/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी और एससी/ एसटी और ओबीसी के लिए 40 प्रतिशत तय किया गया था, जिसे अब सभी वर्गों के लिए घटाकर शून्य कर दिया गया है।
Also Read: AIIMS Recruitment 2023: एम्स रायपुर के 98 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS