NTA NEET Result 2020 Live Updates: नीट रिजल्ट जल्द होगा घोषित, जानें काउंसलिंग प्रकिया

NTA NEET Result 2020 Live Updates: नीट 2020 ( NEET 2020) परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर घोषित किया जाएगा। नीट परीक्षा 13 सितंबर को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एनटीए ने आंसर की और प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवारों को आंसर की पर अपनी आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था। आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विचार कर अब फाइनल आंसर की जारी की जाएगी जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
एक बार नीट रिजल्ट 2020 घोषित होने के बाद परीक्षा में उपस्थित होन वाले उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे। नीट 2020 रिजल्ट और स्कोरकार्ड की मदद से ही उम्मीदवार देशभर के कॉलेजों में मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिला ले सकेंगे। रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसलिंग प्रकिया शुरू होगी, प्रवेश लेने के लिए सफल उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। स्कोर के आधार पर कॉलेज और सीट अलॉट की जाएंगी।
NTA NEET Result 2020 Live Updates:
नीट 2020 कट ऑफ
उम्मदीवारों के प्रवेश के लिए नीट 2020 कट-ऑफ के आधार पर विशेष मेडिकल / डेंटल कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। हर साल कट-ऑफ में बदलाव होता है। रिजल्ट के साथ नीट 2020 कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। टीचर्स और स्पेशलिस्ट्स का मानना है कि इस साल कट ऑफ स्कोर और अधिक बढ़ सकता है क्योंकि पेपर बीते सालों की अपेक्षा आसान था।
नीट 2020 काउंसलिंग
नीट क्वालिफाइड उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा। उम्मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्ट, कॉन्टैक्ट डीटेल्स और अन्य पूछे गए विवरण भरने होंगे।
नीट रिजल्ट 2020 च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग
नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को उन कॉलेजों और सिलेबस का चयन करने का मौका दिया जाएगा। उम्मदीवारों को अनके द्वारा चयन के आधार पर सीटें आवंटित की जाएगी।
नीट 2020 फीस जमा करना
रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य कैटगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए और बाकी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा।
नीट 2020: काउंसलिंग का शेड्यूल
नीट रिजल्ट 2020 घोषित होने के बाद काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि और समय से पहले आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS