NEET Result 2020: नीट रिजल्ट आज होगा घोषित, इन आसान स्टेप्स के कर पाएंगे चेक

NEET Result 2020: नीट रिजल्ट आज होगा घोषित, इन आसान स्टेप्स के कर पाएंगे चेक
X
NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 16 अक्टूबर को नीट ऱिजल्ट 2020 घोषित करेगी। जिन उम्मीदवारों ने नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) लिया है, वे रिजल्ट घोषित होने के बाद अपनी रैंक और स्कोरकार्ड ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 16 अक्टूबर को नीट ऱिजल्ट 2020 घोषित करेगी। जिन उम्मीदवारों ने नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) लिया है, वे रिजल्ट घोषित होने के बाद अपनी रैंक और स्कोरकार्ड ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। नीट परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ntaneet.nic.in पर अपलोड किया जाएगा।

एनटीए नो नीट परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया था। कुल 15.9 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे और उनमें से 85-90 प्रतिशत कोरोनोवायरस महामारी के बीच दिखाई दिए थे। परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। एनटीए ने 14 अक्टूबर को नीट के एक चरण 2 का आयोजन किया था, जो कोविड-19 महामारी के कारण 13 सितंबर को परीक्षा नहीं दे पाए थे।

एनटीए उन उम्मीदवारों के लिए हर साल नीट यूजी आयोजित करता है जो देश में स्नातक चिकित्सा या दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं। आमतौर पर परीक्षा मई के महीने में आयोजित की जाती है, लेकिन कोरोनावायरस से संबंधित लॉकडाउन के कारण इसे दो बार स्थगित किया गया था।

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. नीट यूजी रिजल्ट 2020 पढ़ने वाले होमपेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3. एक लॉगिन पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा

स्टेप 4. लॉगिन करने के लिए अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की कुंजी

स्टेप 5. आपका नीट रिजल्ट 2020 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

स्टेप 6 . डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

Tags

Next Story