NEET Counselling Result 2020: नीट राउंड 2 काउंसलिंग रिजल्ट आज होगा घोषित, यहां से कर पाएंगे चेक

NEET Counselling Result 2020:मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज यावी शनिवार को केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जेआईपीएमईआर, ईएसआईसी, और एएफएमसी में 15% अखिल भारतीय कोटे के अंतर्गत आने वाले एमबीबीएस और बीडीएस सीटों में सीट आवंटन के दूसरे दौर के लिए रजिस्टर्ड नीट योग्य उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित करेगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर एक बयान मे कहा गया था कि काउंसलिंग परिणाम 28 नवंबर को घोषित किया जाएगा। जो अभ्यर्थी दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं, वे अपना परिणाम mcc.nic.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे।
दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 20 नवंबर से शुरू हुआ। उम्मीदवारों को 24 नवंबर तक सीटों के अपने विकल्प भरने और लॉक करने की अनुमति दी गई थी। परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों को 28 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच अपने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
नीट राउंड 2 काउंसलिंग रिजल्ट 2020: ऐसे कर पाएंगे चेक
चरण 1. एमएससी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in/UGCounselling पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर दिख रहे Resilts टैब पर क्लिक करना होगा।
चरण 3. नीट काउंसलिंग रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
चरण 5. आपका सीट आवंटन रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS