NEET UG Counselling 2022: जारी हुआ NEET सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, जानें किस रैंक पर मिला कौन सा कॉलेज

NEET UG Counselling 2022: जारी हुआ NEET सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, जानें किस रैंक पर मिला कौन सा कॉलेज
X
नीट राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2022 mcc.nic.in पर जारी हो चुका है। यहां देखें एमबीबीएस, बीडीएस के लिए किस रैंक पर कौन सा मेडिकल कॉलेज मिला है।

NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी 2022 काउंसलिंग के रिजल्ट की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। नीट यूजी 2022 राउड-1 काउंसलिंग की घोषणा हो चुकी है। इस रिजल्ट को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया है। नीट यूजी Round 1 आवंटन लिस्ट 2022 PDF फार्मेट में भी जारी की गई है। इसके अलावा जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने स्टूडेंट्स लॉगिन के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

NEET Counselling Result 2022 के जरूरी एब्रिविएशन

ये वे एब्रिविएशन (Abbreviations) हैं जिनसे आपको कोटा समझने में मदद मिलेगी। यानी की आप यह जांच कर सकते है कि आपको जो सीट मिली है वो किस कोटा के तहत आती है।

AI- ऑल इंडिया

AM- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कोटा

AN- नॉन रेसिडेंट इंडिया (एएमयू) कोटा

BD- बीएससी नर्सिंग दिल्ली एनसीआर

BS- बीएससी नर्सिंग ऑल इंडिया कोटा

BW- बीएससी नर्सिंग दिल्ली एनसीआर सीडब्ल्यू कोटा

CH- क्रिश्चियन माइनॉरिटी कोटा

DU- दिल्ली यूनिवर्सिटी कोटा

DW- दिल्ली एनसीआर चिल्ड्रन

ES- एंप्लॉई स्टेट इंश्योरेंस स्कीम

FQ- फॉरेन कंट्री कोटा

IP- आईपी यूनिवर्सिटी कोटा

JI- जामिया इंटरनल कोटा

JM- जैन माइनॉरिटी कोटा

JO- मुल्सिम ओबीसी कोटा

JP- इंटरनल पुडुचेरी यूटी डोमिसाइल

JS- मुस्लिम एसटी कोटा

MJ- मुस्लिम कोटा

MM- मुस्लिम माइनॉरिटी कोटा

MW- मुस्लिम वीमेन कोटा

NR- नॉन रेसिडेंट इंडियन

PS- डीम्ड/ पेड सीट्स कोटा

SO- ओपन सीट कोटा

NEET 2022: कॉलेजों के रैंक

MCC ने शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 को नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर देश के नंबर 1 मेडिकल कॉलेज AIIMS Delhi की बात की जाएं, तो जेनरल कैटेगरी (General Category) में नीट ऑल इंडिया रैंक (All India Rank) 55 तक आखिरी सीट अलॉट हुई है।

Tags

Next Story