NEET SS Exam 2022: नीट एसएस परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, नई तिथियां जल्द होंगी जारी

NEET SS Exam 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट-सुपर स्पेशियलिटी (NEET-SS) परीक्षा 2022 की तारीखों को संशोधित करने का फैसला किया है। संशोधित तिथियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी की जाएंगी।
इससे पहले नीट एसएस 2022 परीक्षा 18 और 19 जून 2022 को आयोजित होने वाली थी। परीक्षा इन दो तिथियों पर देश भर में आयोजित की जानी थी, हालांकि एनबीईएमएस ने इन तिथियों को बदलने का फैसला किया है और नियत समय में नई तारीखों को सूचित करेगा। फिलहाल इस बदलाव के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।
नीट एसएस एमबीईएमएस द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है। उम्मीदवार जो देश भर के विभिन्न संस्थानों और विश्वविद्यालयों में डीएम / एमसीएच और डीआरएनबी सुपर स्पेशियलिटी कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें इस परीक्षा को पास करना होगा। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षण के रूप में ऑनलाइन आयोजित किया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS