NEET UG Counselling 2021: मॉप-अप राउंड के लिए च्वाइस लॉकिंग प्रक्रिया हुई शुरू, जानिए डिटेल्स

NEET UG Counselling 2021: मॉप-अप राउंड के लिए च्वाइस लॉकिंग प्रक्रिया हुई शुरू, जानिए डिटेल्स
X
NEET UG counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 20 मार्च से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) नीट यूजी (NEET UG 2022) काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड के लिए मेडिकल कॉलेजों के च्वॉइस लॉकिंग के लिए विंडो खोल दी है।

NEET UG counselling 2021 मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 20 मार्च से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) NEET UG 2022 काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड के लिए मेडिकल कॉलेजों के च्वॉइस लॉकिंग के लिए विंडो खोल दी है। विंडो रविवार दोपहर 3 बजे से 11:55 बजे तक mcc.nic.in पर उपलब्ध रहेगी।

एमसीसी ने 19 मार्च को नीट यूजी काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड के लिए रिजस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया था।

एमसीसी नोटिफिकेशन चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

नीट यूजी काउंसलिंग 2021: च्वॉइस को ऐसे करें लॉक

चरण 1. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

चरण 2. नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपने नीट यूजी 2021 रोल चरण 3. नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।

चरण 4. वरीयता क्रम में पाठ्यक्रम और संस्थानों के विकल्पों का चयन करें।

चरण 5. विकल्पों को लॉक करें और सबमिट करें।

काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के रिजल्ट 23 मार्च को घोषित किया जाएगा। एआईक्यू नीट काउंसलिंग का एक और राउंड (स्ट्रे वेकेंसी राउंड।) होगा। हालांकि, स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए नए पंजीकरण और विकल्प भरने की अनुमति नहीं है।

एमसीसी ने कहा कि ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए कोई नए रजिस्ट्रेशन / भुगतान विकल्प नहीं है। ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए कोई फ्रेश चॉइस फिलिंग आयोजित नहीं की जाएगी। मॉप अप राउंड में उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विकल्पों पर स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए सीटों के आवंटन पर विचार किया जाएगा।

Tags

Next Story