NEET UG Counselling 2021: राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से होगी शुरू

NEET UG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज से नीट यूजी 2021 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का पहला दौर शुरू करेगी। पहले दौर के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होगा और 24 जनवरी 2022 को समाप्त होगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक एमसीसी वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।
15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सरकारी सीटों, सभी डीम्ड / केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी, एएफएमएस संस्थानों, एम्स और जेआईपीएमईआर कॉलेजों में प्रवेश नीट यूजी काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। नीट यूजी 2021 एआईक्यू काउंसलिंग एमसीसी द्वारा 4 राउंड में आयोजित की जाएगी। जिसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल है।
रजिस्ट्रेशन के बाद पंजीकृत उम्मीदवारों को उन्हें प्रदान की गई सूची में से अपनी पसंद के कॉलेजों को प्रदान करना होगा। यह च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग 20 जनवरी से शुरू होगी और 24 जनवरी 2022 को समाप्त होगी। सीट आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट 29 जनवरी 2022 तक घोषित किया जाएगा।
इस बीच संबंधित स्टेट काउंसलिंग अधिकारियों द्वारा राज्य परामर्श का पहला दौर 27 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS