NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी राउंड 1 प्रोविजनल अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

NEET UG Counselling 2022 Update: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने गुरुवार को नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2022 काउंसलिंग राउंड 1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने NEET UG काउंसलिंग 2022 के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in.पर अपना प्रोविजनल रिजल्ट पीडीएफ चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही एमसीसी ने यह भी घोषणा कि है कि वे आज यानी 21 अक्टूबर को नीट यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड 1 के अंतिम परिणाम की घोषणा करेगा।
एमसीसी ने अधिसूचना में यह भी कहा कि अंतिम परिणाम केवल सांकेतिक प्रकृति का है और परिवर्तन के अधीन है (subject to change)। एमसीसी ने कहा, "उम्मीदवार अनंतिम परिणाम (provisional result) में आवंटित (Alloted Seat) किए गए सीटों पर किसी भी तरह के अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं और ना ही अनंतिम परिणाम (provisional result) को अदालत के समक्ष चुनौती (challenged) नहीं दी जा सकती है।"
हालांकि, एमसीसी ने उम्मीदवारों को अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद और एमसीसी वेबसाइट से आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद ही आवंटित कॉलेज या संस्थान से संपर्क करने की सलाह दी। उम्मीदवारों को यह जानने की जरूरत है कि NEET UG 2022 काउंसलिंग राउंड 1 के अनंतिम परिणाम में रैंक (result includes rank), आवंटित कोटा (allotted quota), आवंटित संस्थान (allotted institute), पाठ्यक्रम (course), आवंटित श्रेणी (allotted category), उम्मीदवार श्रेणी (candidate category) और टिप्पणियां (remarks) शामिल हैं।
नीट यूजी काउंसलिंग 2022: राउंड 1 प्रोविजनल रिजल्ट कैसे चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध राउंड 1 रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं
- लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और इसे सबमिट करें
- NEET UG 2022 राउंड 1 अनंतिम परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
- अनंतिम परिणाम में उल्लिखित विवरणों को सत्यापित करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS