NEET UG Counselling 2022: जल्द शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग, ये डॉक्यूमेंटस है जरूरी

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल कोर्स के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन के लेने के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2022 का आयोजन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की जल्द ही शुरू करने वाली है। NEET UG 2022 परीक्षा को कॉलीफाई करने वाले छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अपना आवेदन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर भर सकते है। जो स्टूडेंट्स इस काउंसलिंग प्रक्रिया में सिलेक्ट हो जाएगे, उन्हें ही एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य कोर्स में एडमिशन मिलेगा।
कब शुरू होगी काउंसलिंग?
जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग शुरुआत 25 सितंबर, 2022 से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं की गई है। बेहतर होगा कि लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्र आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रहे।
अखिल भारतीय कोटा की सीटों के लिए नीट काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी Round: 1- आईक्यू, Round: 2- आईक्यू मॉपअप, Round:3- आईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के अनुसार आयोजित की जाती है।
काउंसलिंग से जुड़े नियम
• नए रजिस्ट्रेशन को MCC द्वारा केवल पहले तीन राउंड की काउंसलिंग में ही स्वीकार किया जाएगा।
• उम्मीदवारों को अपग्रेड और निकासी की सुविधा पहले राउंड की काउंसलिंग में दी जाएगी।
• जिन उम्मीदवारों को दो राउंड या इसके बाद की काउंसलिंग में सीट अलॉट हो चुकी है, उन्हें सीट छोड़ने या अगली काउंसलिंग में भाग लेने की परमिशन नहीं मिलेगी।
ऐसे होगी काउंसलिंग
• काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें
• अब च्वाइस फिलिंग (कॉलेज विकल्प) प्रक्रिया पूरी करें
• तीसरा स्टेप में स्टूडेंट्स वेरिफिकेशन होगा
• Seat Allotment के रिजल्ट
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
• एनटीए नीट स्कोर रैंक के साथ नीट 2022 का Scorecard ।
• एनटीए नीट 2022 एग्जाम का Admit Card।
• Birth Certificate या दसवीं की मार्कशीट
• 12वीं की मार्कशीट
• आईडी प्रूफ- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
• पासपोर्ट साइज फोटो
• Reserved Category के लिए जाति प्रमाण पत्र और पीडब्ल्यूडी प्रमाण-पत्र।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS