NFR RRC Recruitment 2020: दसवीं पास है तो यहाँ करें आवेदन, बिना परीक्षा किया जा रहा है चयन

NFR RRC Recruitment 2020: दसवीं पास है तो यहाँ करें आवेदन, बिना परीक्षा किया जा रहा है चयन
X
NFR द्वारा बंपर भर्ती निकाली गई है। यह भर्तियां दसवीं पास आवेदकों के लिए है जिन्होंने आईटीआई में भी सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। 15 सितंबर तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

रेलवे में काफी पदों पर इस समय भर्तियां निकाली जा रही है। यह मौका उन लोगो के लिए है जो इस समय सरकारी नौकरी और रेलवे की तैयारी में लगे हुए है। ऐसे में नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) अपरेंटिस के पदों के लिए बंपर भर्ती लेकर आ रहे है। यहां पर बहुत सारी बंपर भर्ती की जा रही है। अधिसूचना को जारी रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने किया है।

NFR अपरेंटिस के 4499 पदों के लिए बंपर भर्तियों का ऐलान कर चुका है। इन पदों का ऐलान 16 अगस्त 2020 को यानि कि आज सुबह 10 बजे किया गया है और आवेदक 16 अगस्त से लेकर 15 सितंबर 2020 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते है।

इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन करना होगा। और कोई भी माध्यम से आवेदन नहीं लिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन का इच्छुक है वह आधिकारिक वेबसाइट www.nfr.indianrailways.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन तरीके से पूरी कर सकता है और मिले हुए रजिस्ट्रेशन नंबर को बाद की प्रक्रिया के लिए संभाल कर रख सकता है।

जो भी आवेदक इन पदों के लिए आवेदन करेगा उसकी उम्र 15 से 24 साल के बीच में ही होनी चाहिए। इससे कम और 24 से ज्यादा उम्र वाले इन पदों पर अप्लाई नहीं कर सकते है।

उम्मीदवार को दसवीं पास होना अनिवार्य है और साथ ही आईटीआई का कोर्स भी मान्य है। आवेदन शुल्क के तौर पर उम्मीदवार को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदक का चयन बिना लिखित परीक्षा के होगा। उम्मीदवार के सिर्फ दसवीं के अंकों के आधार पर ही किया जाएगा।

Tags

Next Story