NIOS Chairman Recruitment 2020: अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

NIOS Chairman Recruitment 2020: कोरोनावायरस महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। एनआईओएस चेयरमैन भर्ती के लिए उम्मीदावर अब 31 मई, 2020 तक कर सकते हैं।
इससे पहले, आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2020 थी। अध्यक्ष के पदों के लिए कुल 14 रिक्तियां हैं। पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 7वीं सीपीसी के आधार पर पारिश्रमिक मिलेगा, और वेतनमान में 1,44,200 से 2,18,200 के बीच वेतनमान होगा।
आपको बता दें कि एनआईओएस ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 थी। अब कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर एनआईओएस ने अध्यक्ष के पद के लिए आवेदन करने की अंतिम 31 मई 2020 तक बढ़ा दिया है।
एनआईओएस चेयरमैन भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया
एनआईओएस चेयरमैन भर्ती 2020 के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट mhrd.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को वीएन शुक्ला, भारत सरकार के उप सचिव, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूल शिक्षा विभाग और साक्षरता, नई दिल्ली- 110, 001 को 31 मई 2020 या इससे पहले तक भेजें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS