एक्सट्रा क्लास से पूरी होगी NIT श्रीनगर में छात्रों की पढ़ाई, 15 अक्टूबर से खुलेगा संस्थान

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने बीते करीब 67 दिनों से बंद पढ़े राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (National Instt. Of Technology) श्रीनगर को 15 अक्टूबर से फिर से खोलने का निर्णय लिया है। जिसके बाद पूरी सर्दियों में संस्थान खुला रहेगा, कक्षाएं होंगी और यहां बड़ी तादाद में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग के छात्र सही समय पर अपना कोर्स खत्म कर नए सेमेस्टर में दाखिला ले सकेंगे।
मंत्रालय के निर्देश के बाद संस्थान ने यह फैसला लिया है कि उसमें पढ़ने वाले कुल करीब 2 हजार 782 छात्रों की दो चरणों में कक्षाएं शुरु की जाएंगी। आमतौर पर श्रीनगर में पड़ने वाली भयंकर ठंड की वजह से संस्थान को सर्दियों में करीब 20 नवंबर से 28 फरवरी तक बंद रखा जाता था।
शनिवार, रविवार को एक्स्ट्रा क्लास
एनआईटी श्रीनगर के निदेशक राकेश सहगल ने हरिभूमि से बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 के हटने के बाद से संस्थान को पुन: खोलने को लेकर हम मंत्रालय के साथ लगातार विचार-विमर्श कर रहे थे। जिसमें अब यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष एनआईटी श्रीनगर को सर्दियों के दिनों में भी खुला रखा जाएगा और छात्रों को शनिवार, रविवार जैसे छुट्टी वाले दिनों में एक्स्ट्रा क्लास देकर जल्द से जल्द उनका बचा हुआ इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा कराया जाएगा। जिससे वह अपनी सेमेस्टर की परीक्षाएं समय पर देकर डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि दो चरणों में पढ़ाई की शुरुआत होगी। पहले चरण में 15 अक्टूबर को पीएचडी और बीटेक फाइनल ईयर के छात्रों को बुलाया गया है। 16 अक्टूबर से इनकी कक्षाएं शुरु होंगी। 15 से 20 तारीख के बीच में ही उन छात्रों को भी बुलाया है जो पहली बार संस्थान में आ रहे हैं। यह इन तारीखों में आएंगे और अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराएंगे फिर 21 अक्टूबर से इनकी कक्षाएं शुरु होंगी। बाकी बचे हुए एमटेक के 1, 3 सेमेस्टर और बीटेक के 1, 3 सेमेस्टर वाले छात्रों की भी 21 तारीख से कक्षाएं शुरु होंगी।
सुरक्षा ऑडिट में ग्रीन सिग्नल
उन्होंने कहा कि मौजूदा सुरक्षा परिपेक्ष्य में बीते सप्ताह एनआईटी श्रीनगर का सुरक्षा ऑडिट किया गया है। उसमें भी संस्थान के कैंपस को सुरक्षित माना गया है। लेकिन फिर भी छात्रों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान के बाहर सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जबकि कैंपस के अंदर हमारी सिक्योरिटी के जरिए यह जिम्मेदारी निभाई जाएगी। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जनवरी में परीक्षाएं होंगी। अगर नहीं रहा तो फरवरी में परीक्षाएं होंगी। जिससे मार्च 2020 से नया सेमेस्टर शुरु किया जा सकेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS