स्नातक पाठ्यक्रम पर फैसला नहीं, स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश परीक्षा ही आधार

इंदिरा गांधी कृषि विवि के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कृषि विवि में स्नातकोत्तर पाठ्क्रम- एमएससी कृषि, उद्यानिकी, वानिकी एवं एमटेक कृषि अभियांत्रिकी में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का आयोजन जून माह में प्रस्तावित किया गया है। इस परीक्षा की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है। कोविड-19 महामारी की तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए तिथि निर्धारित की जाएगी।
इसी तरह कृषि विवि के पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली परीक्षा (आईसीएआर-एआईसीई-जेआरएफ/एसआरएफ) के माध्यम से दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एनटीए की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी एवं मेरिट की रैंकिंग के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। यह परीक्षा जून 2021 में आयोजित होने की संभावना है। हालांकि कृषि विवि द्वारा यह भी कहा गया है कि अंतिम निर्णय कोविड-2019 महामारी की परिस्थितियों के आधार पर ही लिया जाएगा।
स्नातक पर संशय
कृषि विवि में संचालित स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी टेस्ट के आयोजन के लिए कृषि विवि द्वारा व्यापम को खत लिखा गया था। कोरोना के कारण व्यापम ने सभी प्रवेश परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। पीएटी की आवेदन तथा परीक्षा तिथि भी जारी नहीं की जा सकी है। बीते वर्ष 12वीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश दिया गया था। इस वर्ष अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
डीएलएड अवसर परीक्षा के परिणाम जारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा डीएलएड प्रथम तथा द्वितीय वर्ष की अवसर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। माशिम द्वारा इसका आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च तक किया गया था। प्रथम वर्ष में 1496 परीक्षार्थी तथा द्वितीय वर्ष में 28 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम माशिम की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS