Sarkari Naukri: NPCIL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 55000 रुपये मिलेगा प्रति माह वेतन

NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद के लिए रिक्तियां विभिन्न डोमेन के लिए हैं। उम्मीदवारों को इस नौकरी के लिए NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी जानकारी यहां नीचे पढ़ सकते हैं।
NPCIL Recruitment 2023 किस पद पर कितनी नियुक्तियां
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 325 पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी।
Mechanical: 123
Electrical : 57
Civil: 45
Instrumentation : 25
Electronics : 25
Chemical : 50
NPCIL Recruitment 2023 आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिनकी उम्र 18 से 26 साल के बीच हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी है। वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इस नौकरी के लिए बीई, बीटेक, बीएससी, एमटेक करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। उनके पाठ्यक्रम में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके साथ ही उनके पास ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट परीक्षा का स्कोरकार्ड भी होना चाहिए।
NPCIL Recruitment 2023 सैलरी कितनी होगी
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आवेदन 11 अप्रैल से शुरू होगा, जो 28 अप्रैल शाम 4 बजे तक चलेगा। एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को 55,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
NPCIL Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। दोनों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जो उनकी नियुक्ति तय करेगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो यह 500 रुपये है। महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के युवाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS