NPS Online Exam Call Letter 2021: असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर ऑनलाइन परीक्षा के कॉल लेटर हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

NPS Online Exam Call Letter 2021: नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (NPST) ने अधिकारी ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) और अधिकारी ग्रेड बी (मैनेजर) के पद के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा कॉल लेटर जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार npstrust.org.in पर जाकर कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (NPST) द्वारा असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर परीक्षा 20 मार्च 2021 को आयोजित होगी। इस परीक्षा में कुल 200 अंको के सवाल पूछे जाएंगे। जिनको हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2.30 घंटे का समय मिलेगा।
एनपीएस ऑनलाइन कॉल लेटर 2021 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
एनपीएस ऑनलाइन कॉल लेटर 2021: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट npstrust.org.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर, "कैरियर" पर क्लिक करें और फिर "वैकेंसी" पर स्क्रॉल करें।
चरण 3. नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा उसमें [05-March-2021] - DOWNLOAD CALL LETTER FOR PHASE I ONLINE EXAM - Direct Recruitment to the Posts of Officer Grade B (Manager) and Officer Grade A (Assistant Manager) लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4. एक नए पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा, उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर और पासवर्ड / डीओबी (dd-mm-yy)" दर्ज करें और लॉगिन पर बटन पर क्लिक करें।
चरण 5. कॉल पत्र लेटर पर प्रदर्शित हो जाएगा।
चरण 6. भविष्य के संदर्भ के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS