NTA ICAR AIEEA Final Answer Key 2019: फाइनल आंसर की हुई जारी, ऐसे करें चेक

NTA ICAR AIEEA Final Answer Key 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटियों में दाखिले के लिए ऑल इंडिया प्रवेश परीक्षा (AIEE) की फाइनल आंसर की (NTA ICAR AIEEA Final Answer Key) जारी कर दी है। एनटीए आईसीएआर एआईईईए फाइनल आंसर की 2019 (NTA ICAR AIEEA Final Answer Key 2019) एनटीए आईसीएआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है। आप एनटीए आईसीएआर की ऑफिशियल वेबसाइट ntaicar.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 1 जुलाई 2019 को किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम आईसीएआर में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी कोर्सों में एडमिशन मिलता है। एनटीए आईसीएआर एआईईईए रिजल्ट 2019 कल यानी 17 जुलाई को जारी किया जाएगा।
आईसीएआर एआईईईए फाइन आंसर की के आधर पर एनटीए आईसीएआर एआईईईए रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इस परीक्षा मे सफल उम्मीदवारों को आईसीएआर एआईईईए काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। ईसीएआर एआईईईए रिजल्ट 2019 घोषित होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
एनटीए आईसीएआर एआईईईए फाइनल आंसर की 2019 (NTA ICAR AIEEA Final Answer Key 2019) ऐसे करें चेक
चरण 1. एनटीए आईसीएआर एआईईईए फाइनल आंसर की 2019 चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए आईसीएआर की ऑफिशियल वेबसाइट ntaicar.nic.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के होम पर दिए हुए ICAR AIEEA Final Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. क्लिक करने पर एक पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
भारत की आईसीएआर-एयू प्रणाली में 75 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हैं, जिसमें 64 राज्य कृषि, बागवानी, मत्स्य और पशु चिकित्सा यूनिवर्सिटी है। हर साल आईसीएआर और एनएआरईएस प्रकिया के माध्यम से 15,000 से अधिक अंडर ग्रेजुएट, 11,000 पोस्ट ग्रेजुएट, और 2,500 पीएचडी सीटों भरा जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS