NTA UGC NET December 2019: यूजीसी नेट दिसंबर 2019 रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

NTA UGC NET December 2019: यूजीसी नेट दिसंबर 2019 रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
X
NTA UGC NET December 2019: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2019 रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है। जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवार वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर 8 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UGC NET 2019: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019) परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दोबारा से शुरू कर दी है। एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (NTA UGC NET December 2019) के लिए अब केवल जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवारों आवेदन कर सकते हैं। एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2019 रजिस्ट्रेशन (UGC NET December 2019 Registration ) लिंक आज यानि 4 नवंबर से 8 नवंबर 2019 तक खुला रहेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यूजीसी नेट दिसंबर 2019 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि के विस्तार के संबंध में सचिव, सरकार, उच्च शिक्षा विभाग, श्रीनगर और जम्मू से दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को No.PS/HED/2019/2442 ने सक्षम प्राधिकारी को अनुमति दी है।

जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवार केवल एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए 4 से 8 नवंबर 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले पात्रता को समझने के लिए ntanet.nic.in पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन को चेक कर सकते हैं।


एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2019 रजिस्ट्रेशन (NTA UGC NET December 2019 Registration) : ऐसे करें

स्टेप 1: एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए हुए 'नया पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म (नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल) भरें।

स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में भरें।

स्टेप 5: फिर उम्मीदवार अपने फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्क्रीन कर अपलोड कर करें

स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फीस का भुगतान करें सेव कर दें।

NTA UGC NET December 2019 Notification PDF


यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 नवंबर 2019 पूरी करनी होगी और साथ ही 8 नवंबर 2019 या इससे पहले फीस का भुगतान करना होगा। 8 नवंबर के बाद कोई एक्सटेंशन या अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जाएगा।

यूजीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन सभी ने 2 जून 2002 से पहले एसईटी उत्तीर्ण किया है, वे सभी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटियों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए योग्य हैं। एसईटी पास करने वाले उम्मीदवार केवल उस राज्य के भीतर स्थित यूनिवर्सिटियों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।


यूजीसी नेट दिसंबर 2019 की परीक्षाएं 2 दिसंबर से 6 दिसंबर, 2019 तक आयोजित की जाएंगी। जारी यूजीसी नेट शेड्यूल के मुताबिक यूजीसी नेट दिसंबर 2019 के एडमिट कार्ड 9 नवंबर, 2019 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर एक चेक रखने की सलाह दी जाती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story