NTA UGC NET December 2019 : यूजीसी नेट दिसंबर 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, nta.net.nic.in से ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

NTA UGC NET December 2019 : यूजीसी नेट दिसंबर 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, nta.net.nic.in से ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
X
UGC NET December 2019 : यूजीसी नेट दिसंबर 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या ntanet.nic.in पर जाकर 09 अक्टूबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UGC NET December 2019: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने दिसंबर 2019 में आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 सितंबर 2019 शुरू हो गई है इसके लिए एनटीए ने लिंक एक्टिव कर दिया है। यूजीसी नेट दिसंबर 2019 के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या ntanet.nic.in पर जाकर 09 अक्टूबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान 10 अक्टूबर 2019 तक किया जा सकता है।

जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर पत्रता के लिए यूसीजी नेट 2019 दिसंबर परीक्षा का आयोजन 02 और 06 दिसंबर 2019 के बीच किया जाएगा। टेस्ट में दो पेपर शामिल होंगे जैसे पेपर 1 और पेपर 2। यूजीसी नेट पेपर 1 कुल 100 अंक के 50 सवाल होंगे और पेपर 2 में कुल 200 अंक के 100 सवाल होंगे सभी सवाल मल्टिपल च्वॉइस होंगे। इन को हल करने के लिए उम्मीदवार को 180 मिनट मिलेंगी।


राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने UGC NET दिसंबर 2019 परीक्षा के अलावा सीएसआईआर यूजीसी नेट 2019 परीक्षा के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2019 (CSIR UGC NET 2019) परीक्षा 15 दिसंबर को कंप्यूटर मोड आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार 9 नवंबर 2019 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी अधिकतम आयु 28 साल या इससे कम हो और वहीं असिस्टेंट लेक्चरशिप के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019) महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रमतिथि
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि9 सितंबर 2019

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

9 अक्टूबर 2019
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 9 नवंबर 2019
परीक्षा तिथि2 दिसंबर से 6 दिसंबर 2019 तक
रिजल्ट की तिथि31 दिसंबर 2019

यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019) के लिए रजिस्ट्रेशन ऐसे करें।

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर दिए गए UGC NET December 2019 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: क्लिक करने पर आपको स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।

चरण 4: उम्मीदवार उसमें मांगी हुई आवश्यक जानकारी भरें।

चरण 5: अपने दस्तावेज़ों का उल्लेख करें

चरण 6: रजिस्ट्रेशन फीस भुगतान करें

चरण 7: सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।


यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019) रजिस्ट्रेशन फीस

वर्ग फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500
एससी, एसटी और विकलांग के लिए250


आपको बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) की भूमिका के लिए पात्रता को प्रमाणित करने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर पदों या जेआरएफ पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story