NTA UGC NET Result 2019 Date Time : यूजीसी नेट रिजल्ट कब आएगा ? जानिए पूरी डिटेल्स

NTA UGC NET Result 2019 Date Time : यूजीसी नेट रिजल्ट कब आएगा ? जानिए पूरी डिटेल्स
X
NTA UGC NET Result 2019 यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 का इंतजार कर लाखों उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा का रिजल्ट (UGC NET June Result 2019) जल्द ही घोषित किया जाएगा।

NTA UGC NET Result 2019 Date Time यूजीसी नेट रिजल्ट कब आएगा ? गूगल पर खूब सर्च हो रहा है। यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 (UGC NET Result 2019) का इंतजार कर लाखों उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा का रिजल्ट (UGC NET Result June 2019) जल्द ही घोषित किया जाएगा। यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 (UGC NET Result 2019) एनटीए नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर 15 जुलाई को घोषित किया जा सकता है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट (UGC NET Result) चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी भरकर लॉगिन करना होगा।

यूजीसी नेट जून 2019 (UGC NET June 2019) परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा 20 जून से 26 जून के बीच किया गया था। इस परीक्षा का आयोजन 237 शहरों में 615 केंद्रों पर दो शिफ्टों में किया गया था। इस बार यूजीसी नेट परीक्षा में कुल 6 लाख 81 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस बार यूजीसी नेट परीक्षा 81 विषयों में आयोजित कराई गई थी।

आपका बता दें कि यूजीसी नेट 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी। जिसके एडमिट कार्ड 28 मई को यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए थे। यूजीसी नेट 2019 आंसर की 1 जुलाई को जारी की गई थी। जिस पर उम्मीदवारों ने 3 जुलाई तक अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी।


यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 (UGC NET Result 2019) ऐसे चेक करें

चरण 1- सबसे पहले उम्मीदवार UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाना होगा।

चरण 2- वेबसाइट के होम पेज पर UGC NET Result 2019 का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

चरण 3- क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी भरकर लॉगिन करना होगा।

चरण 4- आपका यूजीसी नेट रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लेंगे।


यूजीसी नेट परीक्षा 2019 का आयोजन यूनिवर्सिटी और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों के लिए आयोजित कराई गई है। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन साल दो बार किया जाता है। पहली बार जून में और दूसरी बाहर दिसंबर में आयोजन किया जाता है। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर किया जाता है।

यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 (UGC NET Result 2019): पासिंग मार्क्स

यीजीसी नेट परीक्षा 2019 में सफल हुोने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को दोनों पेपरों में न्यूनतम 40 फीसदी एग्रीगेट लाने करने की आवश्यकता होती है, वहीं ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को असिस्टेंट प्रोफेसर या जेआरएफ के लिए दोनों पेपरों में न्यूनतम 35 प्रतिशत एग्रीगेट अंक लाने की आवश्यता होती है।

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेट के दोनों पेपरों में उपस्थित उम्मीदवारों के 6 प्रतिशत उम्मीदवार पास किया जाएगा। भारत सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार कुल स्लॉट अलग-अलग वर्गों में आवंटित किए जाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story