NTA UGC NET Result 2019: यूजीसी नेट का रिजल्ट किस तारीख को होगा जारी, जानिए

NTA UGC NET Result 2019: एनटीए यूजीसी नेट 2019 रिजल्ट (NTA UGC NET 2019 Result) का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Tasting Agency) द्वारा यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 (UGC NET Result 2019) जल्द ही घोषित किया जाएगा। एनटीए यूजीसी नेट 2019 (NTA UGC NET 2019) के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट (UGC NET 2019 Result) 15 जुलाई तक घोषित किया जा सकता है।
यूजीसी नेट 2019 रिजल्ट (UGC NET Result) जारी होने के बाद उम्मीदवार एनटीए नेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जाकर अपना एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट (NTA UGC NET Result) देख पाएंगे। उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी। उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा जून 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 को दो पालियों में आयोजित की थी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित हुई। इस बार एनटीए यूजीसी नेट 6 लाख 81 हजार 718 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित हुई थी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर की 1 जुलाई को जारी की थी। जिस पर उम्मीदवारों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। एनटीए यूजीसी नेट आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई शाम 5.00 तक थी। यूजीसी नेट आंसर की पर दर्ज आपत्ति पर विचार कर एनटीए यूजीसी नेट 2019 रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 UGC NET Result 2019 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
चरण 1- एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए नेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जाएं।
चरण 2- एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के लिए इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए NTA UGC NET 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3- एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के लिए इसके बाद नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें।
चरण 4- एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के लिए इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा,
चरण 5- एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 डाउनलोड कर रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।
एनटीए यूजीसी नेट के बारें में
एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा कॉलेजों व यूनिवर्सिटियों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहली बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में। साल 2009 यूजीसी ने कालेजों में प्रोफेसर बनने के लिए नेट परीक्षा की पात्रता को अनिवार्य किया था। पहले यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जाता था, लेकिन दिसंबर 2018 से नेट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS