NTA UGC NET Result 2019: यूजीसी नेट जून का रिजल्ट हुआ घाषित, ntanet.nic.in से करें चेक

NTA UGC NET Result 2019: यूजीसी नेट जून का रिजल्ट हुआ घाषित, ntanet.nic.in से करें चेक
X
NTA UGC NET Result 2019: एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 का इंंतजार आज खत्म हो गया है। यूजीसी नेट रिजल्ट एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

NTA UGC NET Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट 2019 परीक्षा का परिणाम (UGC NET 2019 Result) घोषित कर दिया है। एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एनटीए नेट (NTA NET) की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर अपना एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 (NTA UGC NET Result 2019) चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 (UGC NET Result 2019) देखने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

20 जून से 26 जून के बीच कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) आयोजित एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा में इस बार 6 लाख 81 हाजर 718 उम्मीदवार ने भाग लिया था। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित हुई थी। पहला सत्र सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच चला था।


आपको बता दें कि एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 की फाइनल आंसर की जारी की थी। इससे पहले एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर की 1 जुलाई को नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी जारी कर दी थी। एनटीए यूजीसी नेट आंसर की 2019 (NTA UGC NET Answer Key 2019) पर आपत्ति दर्ज करने कि ले उम्मीदवारों 3 जुलाई 2019 तक मौका मिला था।

एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 (NTA UGC NET Result 2019) ऐसे करें चेक

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर दिए हुए, 'NTA UGC NET June 2019' के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें एनटीए यूजीसी नेट का रजिस्टेशन नंबर, डीओबी और अन्य मांगी हुई जानकारी डालकर लॉगिन करें।

स्टेप 5: आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 (NTA UGC NET Result 2019) ये बतता है कि क्या एक उम्मीदवार को केवल सहायक प्रोफेसर या सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ के लिए पात्र घोषित किया गया है या नहीं। यूजीसी नेट परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा साल में दो बार आयोजित कराई जाती है।

यूजीसी के मानदंडों के अनुसार, एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों में से केवल 6 प्रतिशत उम्मीदवार ही सफल घोषित किया जाता है। यूजीसी नेट में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 40 फीसदी से अधिक अंक की आवश्यकता होती, वहीं एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के 35 प्रतिशत हासिल करने की जरूरत होती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story