Nursery Admission 2024: दिल्ली में नर्सरी क्लास के एडमिशन जल्द शुरू, जानें डिटेल्स

Nursery Admission 2024: शिक्षा निदेशालय की ओर से दिल्ली नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। विद्यार्थियों के एडमिशन के लिए प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के रजिस्ट्रेशन 23 नवंबर, 2023 से शुरू किए जाएंगे। शिक्षा निदेशालय के नोटिफिकेशन के अनुसार एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2023 तय की गई है। बता दें कि एडमिशन की पहली लिस्ट 12 जनवरी, 2024 को आएगी।
Nursery Admission 2024 के लिए सीट
निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी की ईडब्ल्यूएस, डीजी के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। इन श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से एक अलग से एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी।
प्रॉस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य
इस एडमिशन के लिए प्रॉस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य किया गया है और रजिस्ट्रेशन के लिए माता-पिता को 25 रुपये फीस पे करनी होगी।
Nursery Admission 2024: रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्युमेंट्स
विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो
विद्यार्थी का बर्थ सर्टिफिकेट
पेरेंट या गार्जियन का पासपोर्ट साइज फोटो
विद्यार्थी का आधार कार्ड
एड्रेस प्रूफ
विद्यार्थी के साथ पेरेंट्स का फैमिली फोटोग्राफ
Nursery Admission 2024: तैयारी के लिए समय
पिछले साल, यह प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर में शुरू हुई थी। मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की एक्शन कमेटी के अध्यक्ष भरत अरोड़ा ने कहा कि एडमिशन प्रक्रिया समय से शुरू करना एक "स्वागत योग्य कदम" है, क्योंकि पड़ोसी राज्य पहले शुरू करते हैं, इसलिए नोएडा दिल्ली से पहले अपनी एडमिशन प्रक्रिया पूरी करता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को बुनियादी ढांचे या अन्य संसाधनों में किसी भी संशोधन या उन्नयन के संदर्भ में अगले सत्र के लिए तैयार होने के लिए पर्याप्त समय विद्यार्थियों को मिलेगा।
Also Read: SSC CHSL Tier 1 Final Answer Key: एसएससी टियर 1 परीक्षा का आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS