Nursery Admission 2023: इन डॉक्यूमेंट्स के बिना आपके बच्चों को नर्सरी में नहीं मिलेगा एडमिशन, देखें लिस्ट

Nursery Admission 2023-24: दिल्ली नर्सरी स्कूल में जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ऐसे में जो अभिभावक इस साल दिल्ली के स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराना चाहते हैं, वे इसके लिए 01 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली शिक्षा निदेशालय से दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार, विस्तृत अधिसूचना 28 नवंबर 2022 को वेबसाइट- admissionsnursery.com पर अपलोड की जाएगी।
दिल्ली के स्कूलों में दाखिले के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी। यह जानना बहुत जरूरी है। आवेदन 01 दिसंबर से 23 दिसंबर तक लिए जाएंगे। ऐसे में जो माता-पिता इस वर्ष अपने बच्चों का प्रवेश कराना चाहते हैं, वे नीचे दस्तावेजों की सूची देख सकते हैं।
दिल्ली नर्सरी प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बच्चे का आधार कार्ड
- अभिभावक के नाम से जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड (आवासीय पते के लिए)
- माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईडी कार्ड
- बिजली, टेलीफोन, पानी का बिल या पासपोर्ट
- माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
दिल्ली के स्कूलों में दाखिले के रजिस्ट्रेशन के दौरान अभिभावकों को ये सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। रजिस्ट्रेशन में मांगी गई डिटेल्स भरकर ही प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ध्यान रहे कि एक भी दस्तावेज कम होने पर आवेदन फॉर्म को रिजेक्ट किया जा सकता है।
दिल्ली एडमिशन: इन तारीखों का रखें ध्यान
निदेशालय की वेबसाइट पर मानदंड अपलोड करने की तिथि : 28 नवंबर 2022
दिल्ली नर्सरी प्रवेश के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 1 दिसंबर, 2022
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 23 दिसंबर, 2022
आवेदन करने वाले बच्चों के लिए नोटिस जारी किया जाएगा- 06 जनवरी 2023
आवेदन करने वाले बच्चों के अंक जारी होने की तिथि : 13 जनवरी 2023
प्रवेश की पहली सूची: 20 जनवरी, 2023
प्रथम सूची से प्रवेश प्रक्रिया : 21 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक
प्रवेश की दूसरी सूची: 06 फरवरी, 2023
द्वितीय सूची से प्रवेश प्रक्रिया : 08 फरवरी से 14 फरवरी 2023
तीसरी सूची बनी तो 01 मार्च 2023 को जारी की जाएगी
प्रवेश समापन तिथि: 17 मार्च, 2023
ज्ञात हो कि माता-पिता द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों के आधार पर दिल्ली स्कूल प्रवेश अंक स्कूलों में अपलोड किए जाएंगे। स्कूलों में प्रवेश के लिए बच्चों को मिले अंक वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS