Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस की परेड में 102 छात्रों को मिलेगा अतिथि का दर्जा, पीएम मोदी देंगे स्टूडेंट्स को ये गुरु मंत्र

Pariksha Par Charcha 2023: बोर्ड परीक्षा का सिलसिला जल्द ही शुरु होने वाला है। इस वक्त बच्चों के मन में कई तरह की असमंजस की स्थिति रहती है। इसी के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री हर वर्ष बच्चों से बात-चीत करते है। इस साल भी पीएम मोदी देश के युवाओं से परीक्षा पर चर्चा करने वाले है। यह आयोजन 27 जनवरी 2023 तो होने वाला है। इस दौरान पीएम मोदी सीधा बच्चों से बातचीत करते हैं और उनका हाल जानते है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी स्टूडेंट्स के मन में परीक्षा को लेकर चल रहे डर और तनाव को दूर रखने और एग्जाम में अच्छा स्कोर करने की टिप्स भी देंगे।
Pariksha Pe Charcha is among the most exciting programmes, giving an opportunity to discuss ways to make exams stress-free and support our #ExamWarriors. I look forward to the programme on the 27th of this month and urge you all to take part in this unique interaction. #PPC2023 https://t.co/dHIkRp96Wr
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2023
परीक्षा पर चर्चा का ये छठा संस्करण
बता दें कि इस साल पीएम मोदी का छात्रों के साथ छठा संस्करण होगा। इस खास मौके पर टीचर्स और पेरेंट्स भी पीएम मोदी से जुड़ सकते हैं। इस कार्यक्रम का मेजबानी शिक्षा मंत्रालय करने वाला है। पीएम ने परीक्षा पर चर्चा को लेकर कहा है कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को तनाव मुक्त बनाना है।
देशभर से आएंगे 102 छात्र: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
वहीं, दिल्ली के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर बताया है कि इस साल परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम में देशभर से 102 छात्र पीएम मोदी से जुड़ने वाले है। इसके साथ ही, NCERT द्वारा आयोजित कला उत्सव के विजेता भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे।
इस बार परीक्षा पर चर्चा के लिए देशभर से 102 विद्यार्थी आएंगे। NCERT द्वारा आयोजित कला उत्सव के विजेता भी परीक्षा पर चर्चा में रहेंगे। कल तक विद्यार्थी दिल्ली पहुंच जाएंगे। ये लोग गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि के तौर पर रहेंगे: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दिल्ली pic.twitter.com/L9rpvYdZ3g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2023
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया है कि कल तक (बुधवार) सभी विद्यार्थी दिल्ली पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि विद्यार्थी सिर्फ परीक्षा पर चर्चा में ही पीएम के साथ नहीं जुड़ेगें बल्कि गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में अतिथि के तौर पर भी मौजूद रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS