PLCSUPVA: रोहतक में टीचिंग एंड नॉन टीचिंग के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, 1 लाख तक होगी सैलरी

PLCSUPVA: रोहतक में टीचिंग एंड नॉन टीचिंग के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, 1 लाख तक होगी सैलरी
X
plcsupva teaching and non teaching recruitment 2023: पंडित लखमी चंद यूनिवर्सिटी रोहतक द्वारा टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग भर्ती 2022 को लेकर नोटिस जारी कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू कर दिए हैं।

PLCSUPVA TEACHING AND NON TEACHING RECRUITMENT: पंडित लखमी चंद यूनिवर्सिटी रोहतक द्वारा टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग भर्ती 2022 के लिए नोटिस जारी कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू कर दिए हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

हरियाणा नॉन टीचिंग भर्ती 2022 , हरियाणा टीचिंग भर्ती 2022, हरियाणा सोनीपत यूनिवर्सिटी भर्ती नोटिस के लिए अप्लाई लिंक संबंधी जानकारी नीचे दी गई है।

PLCSUPVA TEACHING AND NON TEACHING RECRUITMENT DETAILS

Teaching Posts :

Professor -1 पज

एसोसिएट प्रोफेसर- 10 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर - 14 पद

Non Teaching Post:

Controller of Examinations- 1 पद

Assistant Registrar- 3 पद

Junior Engineer (Civil) - 1 पद

Junior Engineer (Electrical) - 1 पद

Junior Engineer (Mechanical) -1 पद

Library Assistant - 5 पद

Lab Assistant/Workshop

Assistant/Computer Instructor - 20 पद

Peon - 2 पद

पंडित लखमी चंद यूनिवर्सिटी टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पद भर्ती महत्त्वपूर्ण डेट:

• पीएलसी भर्ती की ऑनलाइन आवेदन शुरू होने डेट 12 दिसंबर 2022

• पीएलसी भर्ती फॉर्म भरने की लास्ट डेट– 11 जनवरी 2023

PLCSUPVA TEACHING AND NON TEACHING RECRUITMENT- शैक्षणिक योग्यता

हरियाणा रोहतक में टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता पोस्ट अनुसार ग्रेजुएशन (Graduation) और पोस्ट ग्रैजुएशन (Post Graduation) है।

चपरासी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 10 वीं पास होना जरूरी हैम।

आयु सीमा :

पंडित लखमी चंद यूनिवर्सिटी में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा पोस्ट व योग्यता के अनुसार अलग-अलग है। हालांकि इस भर्ती अभियान में 18 से 42 वर्ष के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।

सैलरी-

टीचिंग व नॉन टीचिंग भर्ती सैलरी 36 हजार से 1 लाख तक हो सकती है।

आवेदन शुल्क

• जनरल वर्ग एवं दूसरे राज्य के लिए – 1000 रुपए

• जनरल वर्ग महिला (केवल हरियाणा) के लिए – 500 रुपए

• ओबीसी/एसीसी/एसटी/ईडब्ल्यूएस के लिए – 250 रुपए

PLCSUPVA TEACHING AND NON TEACHING RECRUITMENT कैसे करें आवेदन

• plcsupva.ac.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

• होम पेज पर दिए टीचिंग भर्ती और नॉन टीचिंग भर्ती नोटिस को पढ़ें

• और फिर PLCSUPVA TEACHING AND NON TEACHING RECRUITMENT अप्लाई लिंक पर जाएं।

• ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए जरूरी जानकारी व महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें।

• आवेदन शुल्क भरें और लास्ट में प्रिंट आउट अवश्य लें।

Tags

Next Story